- निदेशक प्रभारी ने राउरकेला के विभिन्न स्कूलों के 45 छात्रों को स्टील सिटी बेस्ट ओरेटर अवार्ड प्रदान किया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL Rourkela Steel Plant) द्वारा बाल दिवस के अवसर पर सिविक सेंटर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) अतनु भौमिक मुख्य अतिथि थे।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (खान) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (संकार्य) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया मौजूद रहे।
मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वाईं, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जयंत आचार्य, आईएमएमएस-20 की प्राचार्य, डॉ. सुश्रीता दास, एवं आईवीएम के प्राचार्य डॉ. एस त्रिपाठी उपस्थित थे। इस समारोह में विद्यालय के अन्य शिक्षकगण, पुरस्कार विजेताओं के अभिभावक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक प्रभारी ने बच्चों को हर पल, हर चुनौती और हर खुशी को गले लगाने के लिए प्रेरित किया। “अपनी आत्मा को उड़ान भरने दो, अपने सपनों को ऊँचाईयों को छूने दो और अपने दिल को जवान रखो। इन दिनों को संजोकर रखो, क्योंकि ये तुम्हारे व्यक्तित्व को गढ़ेंगे।”
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टाइगर की मौत पर सीएम के कड़े तेवर, वनरक्षक-वनपाल निलंबित
बच्चों से प्रौद्योगिकी की तेजी से विकसित हो रही दुनिया का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “आज, ब्रह्मांड अवसरों के एक विशाल चित्रफलक (कैनवास) में बदल गया है और भविष्य रोमांचक संभावनाओं से भरा पड़ा है। आप जो चाहें बनने का सपना देख सकते हैं।”
ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (First Prime Minister of India Pandit Jawaharlal Nehru) के चित्र पर औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जिनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
निदेशक प्रभारी ने राउरकेला के विभिन्न स्कूलों के 45 छात्रों को स्टील सिटी बेस्ट ओरेटर अवार्ड प्रदान किया।
इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 की शिक्षिका, सुश्री सुप्रिया बरुआ ने स्वागत किया, जबकि इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19 की शिक्षिका, सीमा महंत ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग
इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19 की शिक्षिका सुभास्मिता साहू ने समारोह का मंच संचालन किया। कार्यक्रम का समापन बच्चों और शिक्षकों द्वारा गीत और नृत्य कार्यक्रमों सहित एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बीएसएल के इस्पात भवन में क्रेच, किलकारी में बच्चों की धमाचौकड़ी
इससे पहले सवेरे इस्पात जनरल अस्पताल के शिशु वार्ड में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. जयंत आचार्य समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने बाल दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में करीब 35 बच्चों ने हिस्सा लिया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. पी के महापात्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. आर आर महंती, विभिन्न इकाइयों के विभागाध्यक्ष, डीएनबी रेजीडेंट, नर्स और आईजीएच के कर्मचारी उपस्थित थे। गणमान्यों ने वार्ड के बच्चों को उपहार, फल और मिठाइयाँ वितरित कीं। समारोह का संचालन मुख्य परामर्शदाता (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. माया बोस द्वरा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: औद्योगिक विवादों और दावों पर बड़ी खबर, केंद्रीय श्रम मंत्रालय का इस पर फोकस