SAIL BSL: कब्जेदार मोहन टिंबर को नहीं मिला स्टे, DIC, ED, CGM के बंगले पर अतिक्रमणकारियों ने लगाया ये पोस्टर

SAIL BSL: Encroacher Mohan Timber did not get stay, encroachers put this poster on the bungalow of DIC, ED, CGM
बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कब्जेदारों की सल्तनत। कार्रवाई से बौखलाए लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ लगाया पोस्टर।
  • पोस्टर पर लिखा हुआ है कि एक शहर-एक कंपनी और एक ही मामले में तीन कानून बोकारो में अलग-अलग?

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। कब्जेदारों का मनोबल तोड़ने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने पिछले दिनों अभियान चलाया। करीब एक एकड़ जमीन पर कब्जा करने वाले मोहन टिंबर पर भी कार्रवाई की कोशिश की गई, लेकिन हंगामे के चलते प्रबंधन को वापस लौटना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारम्भ, सभी को मकान, 80 हजार तक सब्सिडी

बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) की कार्रवाई से बचने के लिए मोहन टिंबर ने स्टे लेने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने अपील को खारिज कर दिया है। इससे निश्चित रूप से कब्जेदार मोहन टिंबर को बड़ा झटका लगा है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी

अब देखना यह है कि बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज समेत अन्य अमला कब दोबारा कार्रवाई के लिए कदम उठाते हैं। राजनीतिक दलालों के संरक्षण की वजह से कब्जेदारों का मनोबल फिलहाल, बढ़ा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल

दूसरी ओर बीएसएल प्रबंधन की कार्रवाई पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए पोस्टर वार छेड़ दिया गया है। डायरेक्टर इंचार्ज बीएन तिवारी समेत ईडी, सीजीएम के बंगले पर पोस्ट चिपकाया गया है। रात के अंधेरे में लगाए पोस्टर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। प्लांट से टाउनशिप और गाड़ियों पर भी पोस्टर लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

पोस्टर पर लिखा हुआ है कि एक शहर-एक कंपनी और एक ही मामले में तीन कानून बोकारो में अलग-अलग? असहाय बेरोजगार नौजवानों के रोजगार को कुचला गया। अमीरों के घर से बाबा का बुलडोजर वापस चला गया। मौखिक आदेश पर हो रहा है अतिक्रमण। एक ने कहा बनाओ, दूसरे ने नोटिस भेजा।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

बीएसएल के कर्मचारियों व अधिकारियों का कहना है कि पोस्टर लगाने वाले की शिनाख्त हो गई है। कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई से कुछ लोग बौखलाए हुए हैं। इसलिए पोस्टर लगाया जा रहा है। अब बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज व ईडी की जिम्मेदारी है कि राजनीतिक दलालों के दबाव में आने के बजाय बड़ी कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाना चाहिए। सियासी दलालों पर एक्शन लेने की बारी है।

ये खबर भी पढ़ें: EX BSP OA पहुंचा रिवाइवल अस्पताल, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर बात, टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए SAIL Mediclaim Scheme से कैशलेस सुविधा