SAIL BSL NEWS: बोकारो स्टील प्लांट से आ रही ये 3 खबरें

  • निदेशक प्रभारी ने एसएमएस-2 में सुरक्षा पहलुओं का लिया जायज़ा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने संयंत्र के एसएमएस-2 विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन),अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतापे सहित एसएमएस के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Summer Sports Training Camp 2024 शुरू, 15 मई तक रजिस्ट्रेशन, भेजिए बच्चों को

निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान एसएमएस-2 विभाग (SMS 2 Department) के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया। निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के जे भागवत ने एशियन इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, चीन में फहराया तिरंगा

इधर-बीजीएच में अंतर्राष्ट्रीय परिचारिका दिवस समारोह

फ्लोरेंस नाइटिंगेल “द लेडी विद द लैंप” (Florence Nightingale “The Lady with the Lamp”) को श्रद्धांजलि स्वरुप हर साल 12 मई दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स (परिचारिका ) दिवस मनाया जाता है। बोकारो जनरल अस्पताल में इस वर्ष 13 मई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय की उपस्थिति में परिचारिका दिवस मनाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Car News: इन सस्ती कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, देखिए बंपर ऑफर्स की पूरी डिटेल

परिचारिका दिवस के इस वर्ष की थीम है, “हमारी नर्से हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति”. समारोह में नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित करने और उनकी सराहना करने के लिए थीम से संबंधित कार्यक्रम के साथ-साथ एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डॉ बी बी करुणामय ने परिचारिकाओं के योगदान की सराहना की और उन्हें निरंतर अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बीजीएच के चिकित्सकों सहित पर्चारिकाएँ और अन्य कर्मियों ने भाग लिया. पूरे कार्यक्रम का समन्वय, मुख्य मैट्रन, लिज़ी वर्गिस द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : BMS की मांग: स्टील वर्कर्स यूनियन के श्रम शक्ति भवन को करें कब्जामुक्त, बनाएं सार्वजनिक भवन

सीआरएम-3 में बियरिंग्स क्रिटिकलिटी और वाइब्रेशन एनालिसिस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

बीएसएल के सीआरएम-3 विभाग में बियरिंग्स क्रिटिकलिटी और वाइब्रेशन एनालिसिस विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) दीपक राय ने फैकल्टी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सीआरएम-3 के सभी अनुभागों से चालीस कर्मियों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : BMS से आखिर कौन जाएगा जेल, पढ़िए वसूली, यूनियन दफ्तर को किराए पर चलाने जैसे आरोपों की फेहरिस्त

इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया गया जिसके तहत बियरिंग्स का इंट्रोडक्शन एवं सिलेक्शन क्राइटेरिया, बियरिंग्स का इंस्टालेशन एवं मेंटेनेंस तथा बियरिंग्स फेल्योर एवं वाइब्रेशन एनालिसिस तकनीक विषय पर दीपक राय ने प्रतिभागियों को जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें : BMS गुटबाजी पर चन्ना केशवलू का बड़ा बयान, कहा-फर्जीवाड़ा करने वाले जाएंगे जेल

प्रतिभागियों को बियरिंग्स से सम्बंधित व्यावहारिक जानकारी तथा बियरिंग्स के समस्याओं के समाधान हेतु रूट कॉज एनालिसिस पर भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में सीआरएम-3 के महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी, केके सिंह, एस के खण्डेलवाल एवं एनसी ठाकुर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम-3) तरुण श्रीवास्तव ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: 12 मई को होगा बोकारो क्लब का चुनाव, पढ़िए उम्मीदवारों के नाम