- पतियों की हरकत की वजह से बेचारी महिलाओं को शर्मसार होना पड़ा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। कब्जेदारों के खिलाफ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) लगातार कार्रवाई कर रहा है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से लेकर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन (Bokaro Steel Plant Management) ने कब्जेदारों में दहशत बनाई है। दोनों ही प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने अतिक्रमणकारियों के नाक में दम कर दिया है।
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) का सिक्योरिटी विभाग मंगलवार को टाउनशिप स्थित कंपनी के आवास को कब्जामुक्त कराने पहुंचा। वहां का मंजर देख हर कोई हैरान हो गया। बीएसएल के आवास का ताला तोड़कर परिवार रहता दिखा। यह परिवार किसी और का नहीं, बल्कि पुलिस कर्मियों का मिला। बताया जा रहा है कि पुलिस का नाम बदनाम करने वाले सेक्टर 1 बी कैंप एरिया में कब्जे के मकान में रह रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल से बड़ी खबर, मरीजों के लिए ये फैसला
दरवाजा खटखटाने पर अंदर से महिलाएं निकलीं। पतियों की हरकत की वजह से बेचारी महिलाओं को शर्मसार होना पड़ा। कब्जे की हरकत से अनभिज्ञ महिलाओं ने मासूमियत से जवाब दिया कि पतिजी घर पर नहीं है। एक घर पर बताया गया कि उनके पति एसपी आफिस में तैनात हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल से बड़ी खबर, मरीजों के लिए ये फैसला
दूसरे घर टीम पहुंची तो वहां जानकारी दी गई कि उनके पति डीआइजी आफिस में तैनात हैं। इतना सुनते ही सुरक्षा प्रभारी कर्नल आरएस शेखावत सामने आए और महिलाओं से कहा-मैडम डीआइजी आफिस से कोई लेटर आप लोगों को मिला है।
सकारात्मक जवाब न मिलने पर टीम ने चेतावनी दिया कि तय समय के भीतर मकान को खाली कर दें। अन्यथा सामान को जब्त कर लिया जाएगा। इसकी जानकारी झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जाएगी।
इधर-भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में अवैध निर्माण के खिलाफ इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के मुखिया केके यादव अपनी टीम के साथ मुस्तैद हैं। मंगलवार दिन में वह एक अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंचे। आरोपित की गुंडई को देखते हुए एफआइआर तक लिखने की तहरीर दे दी गई है।