Suchnaji

Tax Regime: सेल कर्मचारी-अधिकारी ध्यान दें, 20 दिसंबर तक SAIL CPRS पोर्टल पर मौका

Tax Regime: सेल कर्मचारी-अधिकारी ध्यान दें, 20 दिसंबर तक SAIL CPRS पोर्टल पर मौका
  • अभी ले सकते हैं लाभ, अन्यथा इनकम टैक्स विभाग से संपर्क करना होगा। वहां से रिफंड लेना होगा। कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। कर व्यवस्था (Tax Regime) का बेहतर लाभ लेने का मौका दिया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Club में 9 दिसंबर को पद्मश्री अनूप जलोटा नाइट, आप भी आइए

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल के कार्मिकों को 20 दिसंबर तक नई कर व्यवस्था (Tax Regime) को पुरानी में बदलने का अवसर दिया जा रहा है। इससे कार्मिकों को आर्थिक रूप से काफी लाभ होगा।

सीपीआरएस का पोर्टल बंद होने की वजह से कार्मिक सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे, जो अब ले सकते हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक बढ़ाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP BRM की टीम ने बीजिंग में जीता गोल्ड अवार्ड, निदेशक प्रभारी को सौंपा

कर्मचारी SAIL CPRS पोर्टल पर विकल्प चुन सकते हैं। इस वित्तीय वर्ष के दौरान तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। जैसा कि SAIL CPRS द्वारा सूचित किया गया है।

पूर्व में सीपीआरएस पोर्टल को खोला गया था, जो नई कर व्यवस्था को पुराने में बदलने का अवसर था, जिसको बंद कर दिया गया था। करीब तीन माह पूर्व ही बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर ओपन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP कर्मचारी की बेटी आद्या पांडेय के नाम 16वां अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य पुरस्कार

खास बात यह है कि कर व्यवस्था (Tax Regime) में नए और पुराने की तुलना कर सकते हैं। सीपीआरएस के पोर्टल पर तुलना करने की सुविधा दी गई है। जहां, आप अपनी विस्तृत जानकारी साझा करके तुलना कर सकते हैं। कौन सी कर व्यवस्था बेहतर है, आप यह खुद ही तय कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant में सेफ्टी से न करें खिलवाड़, होगा किसी दिन बड़ा बवाल

वर्तमान में आपको मौका दिया जा रहा है, जिसका लाभ लेने से सैलरी से ही कट जाएगा। अन्यथा इनकम टैक्स विभाग से संपर्क करना होगा, वहां से रिफंड लेना होगा। कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। बहुत लोगों ने नई कर का लाभ लिया था, जो बाद में बदलना चाहते थे, लेकिन, कर नहीं पा रहे थे। अब मौका मिल रहा है। विंडो को दोबारा ओपन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP OA: Bhilai Steel Plant बंद करे राज्य सेवा के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को मकान देना

बोकारो फाइनेंस डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर अजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह पोर्टल को दोबारा चालू कराया गया है। अब कर्मचारियों-अधिकारियों को सुविधा का लाभ मिल सकेगा,जो वंचित हो रहे थे। किन्हीं कारणों से वह समय पर अपना ऑप्शन नहीं दे पाए थे, अब पुना: चालू कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस, ग्रेच्युटी और एरियर पर हड़ताल तय, Bokaro Steel Plant की ताजा खबर