अपने पेशाब से आटा गूंथती थी नौकरानी, खिलाती थी मालिक-मालकिन को

The maid used to knead flour with her urine and serve it to the businessman's family
गाजियाबाद के एक रियल एस्टेट कारोबारी के यहां काम करने वाली नौकरानी ने घिनौनी हरकत की है। हर कोई इस घटना से विचलित है।
  • साक्ष्य के रूप में वीडियो क्लिप पुलिस को सौंप दिया गया है।
  • पुलिस आरोपी को हिरासत में ले चुकी है। पूछताछ की जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको झकझोर दिया है। हर कोई दहशत में है। घर की नौकरानी को लेकर आई खबर आपको भी विचलित कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के DGM की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबी थी कार, बेटा बचा

मामला यह है कि गाजियाबाद के एक रियल एस्टेट कारोबारी (Real Estate Businessman) के यहां काम करने वाली नौकरानी ने घिनौनी हरकत की है। खाना बनाने के लिए रसोई में पहुंची और बर्तन में पेशाब कर दिया। उसी पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाई।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील कंपनी में हादसा, 7 की मौत, मिट्टी में दबे हैं 4 मजदूर, PM मोदी भी दुखी

मालिक-मालकिन को पेशाब से बनी रोटी परोसती रही। यह खेल लंबे समय से चल रहा था। परिवार में अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी। कारोबारी की पत्नी को कुछ शक हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस हड़ताल पर और बिगड़ने जा रहे हालात, ठेका मजदूर 28 को नहीं आएंगे काम पर

किचन के अंदर मोबाइल कैमरे से रिकॉर्डिंग किया। सोमवार दिन में जब क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के शांति नगर की रहने वाली रीना घर पहुंची तो सब अलर्ट हो गए। कैमरे को रिकॉर्डिंग मोड में रखकर हट गए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस हड़ताल पर और बिगड़ने जा रहे हालात, ठेका मजदूर 28 को नहीं आएंगे काम पर

इसके बाद आदत से मजबूर नौकरानी ने आटा गूंथने के लिए बर्तन उठाया और उसी में पेशाब कर दिया। यह सब कैमरे में कैद हो गया। रोटी बनाई गई और सबने खा भी लिया। रात में जब घर वाले रिकॉर्डिंग देखना शुरू किए तो होश उड़ गए। पेशाब करते हुए नौकरानी दिखी।

ये खबर भी पढ़ें: दशहरा पर भयानक हादसा, कार नहर में डूबी, 4 बच्चों संग 8 की मौत, 15 साल की लड़की लापता

क्रासिंग रिपब्लिक थाना में एफआइआर

गुस्साए घर वालों ने क्रासिंग रिपब्लिक थाना (Crossing Republic Police Station) में एफआइआर (FIR) दर्ज करा दिया है। पुलिस ने आरोपित महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ की जा रही है कि आखिर नौकरानी ने इस तरह की हरकत क्यों की। क्या मानसिक रूप से कोई समस्या है या किसी तरह का कोई बदला…। फिलहाल, जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: दारू, मारपीट, खून से लथपथ, चाकूबाजी के रुझान आने शुरू

हर कोई अलर्ट, आप भी सावधान…

इस घटना को लेकर हर कोई परेशान हो गया है। घर-घर में चर्चाएं हो रही हैं। हर कोई अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की आरोपित नौकरानी पिछले 8 साल से काम कर रही थी। लंबे समय से जिस घर में वह काम कर रही थी, वहां इस तरह की हरकत लोगों के समझ से परे है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल  

पुलिस को सौंपा वीडियो

साक्ष्य के रूप में वीडियो क्लिप पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल  

पहले भी आ चुके इस तरह केस

अब तक बाजार में मिलावट की बातें सामने आती थी। अब घर के अंदर गंदी हरकत हो गई। गाजियाबाद में ही पिछले दिनों जूस में पेशाब मिलाने का मामला सामने आया था। इसी तरह फरवरी 2020 में यूपी के ही इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-2 में नौकरानी बर्तन में पेशाब करते पकड़ी गई थी। साल 2011 में मध्य प्रदेश के भोपाल में भी इसी तरह का केस पकड़ा गया था। नौकरानी ने खाने में पेशाब मिलाया था।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी