बीएसपी के ठेका मजदूरों का बारिश भी हौसला बुलंद, हड़ताल में शामिल, इंटक ठेका यूनियन ने मांगा ये

The rain also boosted the morale of BSP contract workers, they joined the strike, INTUC contract union demanded this
  • स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने की हड़ताल एवं प्रदर्शन।
  • बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय ट्रेड यूनियन (Central Trade Union) द्वारा 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया था, जिसके तहत स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मुर्गा चौक में ठेका श्रमिकों द्वारा हड़ताल एवं प्रदर्शन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ठेका श्रमिकों ने भारी बारिश के बावजूद भी हड़ताल में शामिल होकर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा जो नया श्रम कानून लाया जा रहा है जिसमें यूनियन और श्रमिकों के के मूलभूत अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन एवं रखरखाव और लाभार्जन हड़ताल से संबंधित मांग उठाई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2025-26:  100 रुपए तक के प्रीमियम पर कराइए इलाज, ये तारीख है खास

केंद्र सरकार द्वारा लागू नया श्रम कानून को रद्द करने एवं श्रमिकों के कार्य करने का समय 8 घंटा ही रखने। ठेका श्रमिकों को बीएसपी के एस-1 का वेतन दिया जाए या 26000 रुपया वेतन प्रतिमाह निर्धारण किया जाए। एवं केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन को भिलाई इस्पात संयंत्र में लागू किया जाए। ठेकाश्रमिकों को 5% आवास भत्ता दिया जाए या बीएसपी के खाली आवास को आवंटित किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल की हड़ताल में शामिल होंगे बीएसपी के ठेका मजदूर, इंटक की बैठक में फैसला

ठेका श्रमिकों को संयंत्र के अंदर आने जाने के लिए दो गेटों से आने-जाने की अनुमति दी जाए एवं संयंत्र के अंदर मोटरसाइकिल जाने की अनुमति प्रदान की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को प्रबंधन ने कहा-अवैध, CITU ने उसी की भाषा में किया पलटवार, पढ़ें जरूर

बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाए। ,ठेका श्रमिकों का सही उपस्थिति दर्ज होने एवं सही सीपीएफ डालने के लिए बायोमेट्रिक से उपस्थित दर्ज किया जाए एवं ठेका प्रारंभ के एक माह पूर्व मेडिकल किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant  ने संयुक्त यूनियन से कहा-हड़ताल अवैध, कर्मियों को जबरन रोकने पर होगा सख्त एक्शन

ठेके में आईटीआई एवं 12वीं सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए अनुभव के आधार पर श्रमिकों को रखा जाए। ठेका कंपनी बदले लेकिन उस ठेका में पहले से कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों ही रखा जाए। ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता प्रदान किया जाए एवं साइकिल भत्ता, कैंटीन भत्ता एवं हिट एवं डस्ट अलाउंस दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची,लीव कार्ड एवं अंतिम भुगतान और छुट्टी की राशि दी जाए।, स्थाई प्रकृति के कार्य एवं उत्पादन में पूर्ण रूप से योगदान को देखते हुए मंथली इंसेंटिव एवं नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम के तहत गिफ्ट दिया जाए। बी एस पी स्कूलों में ठेका श्रमिकों के बच्चों के लिए 50% सीट आरक्षित किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

इन सभी मांगों को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा 9 जुलाई को मुर्गा चौक में एक दिवसीय हड़ताल एवं प्रदर्शन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

आज के हड़ताल एवं प्रदर्शन में संजय साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, मनोहर लाल, गुरुदेव साहू, सुरेश दास टंडन, कान्हा, देवेंद्र कुमार,दामन लाल, दौऊलाल टोमन लाल, देवेंद्र कुमार, विकास कुमार, यशवंत यादव, मनहरण नारायण, नरेंद्र, इंद्रमणि,बलराम वर्मा, कामता पटेल, संजू मानिकपुरी, एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल