7वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24: भिलाई स्टील प्लांट की माइंस ने जीते 18 अवॉर्ड

  • 7 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के समापन समारोह में बीएसपी खानों ने विभिन्न श्रेणियों में हासिल किये 18 पुरस्कार।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 7 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के समापन समारोह में बीएसपी खदानों ने विभिन्न श्रेणियों में 18 पुरस्कार हासिल किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट: सामूहिक बीमा के 599 रुपए के प्रीमियम पर बवाल शुरू

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के लौह अयस्क कॉम्प्लेक्स (आईओसी) दल्ली राजहरा की मेजबानी में महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित 7 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बीएसपी के खदानों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार प्रदान किए गए।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जहां भरा रहता था कभी पानी, वहीं खड़ी होगी गाड़ी, चकाचक पार्किंग

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, चीफ कंट्रोलर ऑफ माइन्स इंचार्ज (एमडीआर-भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) पीयूष नारायण शर्मा थे। विशेष अतिथि के रूप में कंट्रोलर ऑफ माइन्स (सेंट्रल जोन-भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) डॉ वाय जी काले उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने IMS पोर्टल किया लांच, पढ़िए फायदे, इन्हें मिला पुरस्कार

जानिए किस श्रेणी में पुरस्कार मिला

कार्यक्रम में क्षेत्रीय खनन भू-विज्ञानी (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) एवं एमईएमसी सप्ताह 2023-24 के संयोजक श्री देवदुर्लभ दाश ने पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, स्टॉल पुरस्कार, एमईएमसी सप्ताह 2023-24 पुरस्कार, ए-1 श्रेणी एवं ए-2 श्रेणी, बी-श्रेणी, सी-श्रेणी तथा अन्य श्रेणी में पर्यावरण-बंधु एवं थीम पुरस्कारों की घोषणा की।

ये खबर भी पढ़ें :  राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट: NPS को लेकर बड़ी खबर, संशोधन Notified

संयंत्र के राजहरा यंत्रीकृत खान ने ए-2 श्रेणी में अत्यंत श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, कुल 5 प्रथम पुरस्कार हासिल किया, जिसमें महत्वपूर्ण ओवरऑल परफॉरमेंस सहित वृक्षारोपण, मिनरल कंजर्वेशन, मिनरल बेनेफिसिएशन तथा पर्यावरण मॉनिटरिंग शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :Bokaro Steel Officers Association चुनाव 2024 में बच्चों का एडमिशन बना मुद्दा

ये जानकारी भी जानिए

ए-1 श्रेणी में संयंत्र के दल्ली-झरनदल्ली यंत्रीकृत खान को कुल 5 पुरस्कार प्राप्त हुए, जिसमें मिनरल बेनेफिसिएशन एवं पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा में प्रथम, पर्यावरण मॉनिटरिंग में द्वितीय तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट व ओवरऑल परफॉरमेंस हेतु तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें :EPFO की ताजा रिपोर्ट: एक महीने में बने 8.41 लाख नए सदस्य, पढ़िए आंकड़े

ए-2 श्रेणी में ही संयंत्र के महामाया-दुलकी लौह अयस्क खान ने, मिनरल कंजर्वेशन तथा मिनरल बेनेफिसिएशन हेतु 2 द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। साथ ही ए-2 श्रेणी में रावघाट लौह अयस्क खान को सिस्टेमैटिक एवं साइंटिफिक डेवलपमेंट तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय हेतु 2 तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

बी श्रेणी में भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी चूना पत्थर खान को वेस्ट डंप मैनेजमेंट, मिनरल कंजर्वेशन एवं रिक्लेमेशन/रिहैबिलीटेशन, तीनों ही विषयों में 3 तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :BSP ठेका श्रमिकों के बच्चे पाएंगे उच्च शिक्षा के लिए 10 हजार तक, प्रोत्साहन मेरिट अवार्ड के लिए कीजिए आवेदन

पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए व्यक्तिगत पुरस्कारों की एक श्रेणी में पर्यावरण विभाग, एम व्ही टी सेंटर राजहरा में कार्यरत (मास्टर टेक्नीशियन) रूपराम वर्मा को पर्यावरण-बंधु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्लाईम बेनेफिसिएशन प्लांट पर आधारित स्टॉल एक्जीबिशन में लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रकार खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 में भिलाई इस्पात संयंत्र की खानों ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP के अधिकारी-कर्मचारी ध्यान दें,  Sodexo Card पर आई बड़ी खबर

भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र

भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 7 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का ध्वजारोहण समारोह 7 जनवरी 2024 को होटल सायाजी, रायपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें  क्षेत्र की विभिन्न खदानों से गठित 7 निरीक्षण टीमों को क्षेत्रीय खान नियंत्रक (रायपुर क्षेत्र) प्रेम प्रकाश ने खदानों के निरीक्षण के लिए विदा किया।

ये खबर भी पढ़ें : अब ऑनलाइन होगी बोकारो स्टील सिटी के खाली मैदान की बुकिंग

इन सात टीमों ने 8 जनवरी से 13 जनवरी के दौरान, विभिन्न खदानों का दौरा और निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की मार्कशीट के अनुसार खदानों को चिह्नित किया था।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Workers Union की पहल पर मॉड्यूल की व्यवस्था, कीजिए श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी सी-ऑफ का आवेदन

दल्ली राजहरा खदान की खास भूमिका

ज्ञात हो, सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क कॉम्पलेक्स (आईओसी) दल्ली राजहरा ने, भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में, 7 वें खदान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 की सामान्य निकाय बैठक (जीबीएम), 13 अक्टूबर 2023 को भिलाई निवास के एमपी हॉल में आयोजित की थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट ने आस्ट्रिया की कंपनी से किया MOU साइन, पढ़िए बड़ी वजह

क्लीन माइंस ग्रीन माइंस

इस अवसर पर क्षेत्रीय खान नियंत्रक (आईबीएम रायपुर) एवं संरक्षक (एमईएमसी सप्ताह 2023-24) श्री प्रेम प्रकाश, मुख्य अतिथि थे। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के लिए इस वर्ष की थीम “क्लीन माइंस ग्रीन माइंस” थी। आईबीएम रायपुर के डीसीओएम श्री उपाध्याय सहित छत्तीसगढ़ की 67 खदानों के 138 प्रतिनिधियों ने 7 वें एमईएमसी सप्ताह 2023-24 की एक दिवसीय आम सभा की बैठक में हिस्सा लिया था।

ये खबर भी पढ़ें : रायपुर-रांची डायरेक्ट विमान सेवा के लिए SEFI ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखी चिट्‌ठी