- भिलाई स्टील प्लांट ने दर्ज किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) ने वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में उत्पादन और Techno-Economics में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
संयंत्र ने पहली तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.28 मिलियन टन सेलेबल स्टील उत्पादन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में दर्ज 1.22 मिलियन टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन को पार किया। संयंत्र ने अप्रैल से जून अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.16 मिलियन टन फिनिश्ड स्टील उत्पादन दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में दर्ज 1.08 मिलियन टन फिनिश्ड स्टील उत्पादन से अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में हर संडे को मनेगा ‘कम्युनिटी ड्राइ-डे’
भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपनी स्थापना के बाद से किसी भी पहली तिमाही अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ कुल 2.91 लाख टन प्राइम रेल उत्पादन दर्ज कर, वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2.88 लाख टन को पार किया।
कुल प्राइम रेल उत्पादन में संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल से 1.98 लाख टन का सर्वश्रेष्ठ प्राइम रेल उत्पादन शामिल है, जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में दर्ज 1.90 लाख टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन से अधिक है।
लांग रेल पटरी के उत्पादन में पिछला रिकॉर्ड टूटा
संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही, अप्रैल से जून अवधि में दर्ज 2.18 लाख टन लांग रेल उत्पादन के पिछले सर्वश्रेष्ठ की तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 2.36 लाख टन लांग रेल उत्पादन किया।
यूनिवर्सल रेल मिल के आंकड़े जानिए
इसके अंतर्गत यूनिवर्सल रेल मिल द्वारा उत्पादित 1.90 लाख टन का उच्चतम लांग रेल उत्पादन शामिल है, जो कि वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.82 लाख टन से अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: FSSAI में Vacancy, 29 जुलाई तक भरें फॉर्म, पौने 2 लाख तक सैलरी
संयंत्र की रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने भी 46,654 टन का उच्चतम लांग रेल उत्पादन दर्ज कर, वर्ष 2012-13 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 37,516 टन को पार किया। वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से जून अवधि में किसी भी पहली तिमाही अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ कुल 2.36 लाख टन लांग रेल की लोडिंग की गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज 2.17 लाख टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग से कहीं अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें : Job Alert 2024: IBPS का Notification, 6128 Post, 47,000 Salary
स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और तिमाही का रिजल्ट
स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने किसी भी तिमाही अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ कास्ट बिलेट उत्पादन 5.77 लाख टन दर्ज करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.38 लाख टन को पीछे छोड़ा।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, दहकती रेल पटरी ने मचाया कोहराम
संयंत्र की बार एंड रॉड मिल ने भी पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में दर्ज 2.18 लाख टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन की तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से जून अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2.41 लाख टन दर्ज किया।
ओर हैंडलिंग प्लांट ने स्थापना के बाद से अब तक सबसे अच्छा रिकॉर्ड बनाया
संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट ने स्थापना के बाद से किसी भी पहली तिमाही की अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ 5.78 मिलियन टन कुल मटेरियल हैंडलिंग किया, जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 5.54 मिलियन टन से कहीं अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें : ऐसे करें भ्रष्टाचार की गोपनीय शिकायत, गुप्त रहेगा आपका नाम, जल्दी-जल्दी करें फॉलो
संयंत्र की मोडेक्स यूनिट, रिफ्रैक्टरी मैटेरियल प्लांट-3 ने पहली तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.58 लाख टन लाइम और कैलसाइंड डोलोमाइट उत्पादन दर्ज करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.43 लाख टन को पार किया।
ये खबर भी पढ़ें : ऐसे करें भ्रष्टाचार की गोपनीय शिकायत, गुप्त रहेगा आपका नाम, जल्दी-जल्दी करें फॉलो
सेलेबल स्टील लोडिंग और डिस्पैच के आंकड़े
वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान संयंत्र ने किसी भी अप्रैल से जून अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.26 मिलियन टन सेलेबल स्टील लोडिंग दर्ज करते हुए, वित्तीय वर्ष 2023-24 में दर्ज 1.18 मिलियन टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग को पार किया।
ये खबर भी पढ़ें : सड़क हादसे में भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मी जख्मी
पहली तिमाही के दौरान संयंत्र द्वारा डायरेक्ट डिस्पैच के लिए 7.16 लाख टन की लोडिंग की गई जो कि किसी भी तिमाही अवधि के लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग रही। संयंत्र ने वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 6.12 लाख टन लोडिंग को पीछे छोड़ा।
ये खबर भी पढ़ें : Job Update: इस State में 2610 Post पर Vacancy, मिलेगी तगड़ी Salary
टेक्नो इकोनॉमिक्स के एरिया में भी बीएसपी का जलवा
टेक्नो इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में, संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस ने पहली तिमाही में 430 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (किलोग्राम/टीएचएम) की अब तक की सर्वश्रेष्ठ कोक रेट दर्ज की, जो कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज 449 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल से कम और बेहतर है।
इसके साथ ही ब्लास्ट फर्नेस ने अब तक की उच्च कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर 131 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल दर्ज कर, वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 118 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल को पार किया।