- बीएसपी के अधिकारियों ने कब्जा रोककर राहत की सांस ली है। रोटरी चौक पर ही बड़े एरिया पर कब्जे का खेल शुरू हो रहा था।
- भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट और उद्यानिकी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से कब्जेदारों के मंसूबे पर फिरा पानी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की जमीन पर कब्जेदारों की बुरी नजर लगी हुई है। जिसे जहां मौका मिल रहा है, वहीं कब्जे का धंधा शुरू कर दे रहा है। धर्म की आड़ लेने से भी नहीं चूक रहे हैं।
सेंट्रल एवेंन्यू के चौक-चौराहे पर कब्जेदारों को खदेड़ने के बाद वहां बीएसपी ने गड्ढे कर दिए थे, ताकि दोबारा कब्जेदार खड़े न हो सकें। इसकी काट निकालते हुए कब्जेदारों ने पहले वहां की जमीन को समतल किया।
फिर, एक छोटे पेड़ को उखाड़कर कब्जे के लिए चिन्हित स्थान पर लगा दिया। इसे धार्मिक स्थल का रूप लेने की तैयारी भी शुरू कर दी गई थी।
रातों-रात सुनीति उद्यान के सामने चौक पर ही बड़ा कब्जा करने की सोच को बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने चकनाचूर कर दिया। खबर लगते ही मंगलवार सुबह जीएम इंफोर्समेंट केके यादव पूरा अमला लेकर पहुंच गए।
इसी बीच उद्यानिकी विभाग के मुखिया डाक्टर नवीन कुमार जैन भी पहुंचे। दोनों अधिकारियों विचार-विमर्श के बाद तय किया कि यहां गड्ढे करके पौधारोपण कर दिया जाए।
इससे चौक पर कब्जा होने से रोका जा सकेगा। साथ ही यह भी तय किया गया है कि आरोपितों की पहचान कर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
सुबह 9 बजे ही बीएसपी हरकत में आया
नगर सेवाएं विभाग की टीम सुबह 9 बजे ही मौके पर पहुंची। वहां की स्थिति को देखते ही अधिकारी अवाक रह गए। कब्जेदारों के मनोबल को तोड़ने के लिए नगर सेवाएं विभाग से जेसीबी मंगाई गई।
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद अतिक्रमण के उद्देश्य से रखे गए ईंट-पत्थर आदि को वहां से हटाया गया।
आपदा में अवसर जैसी घटना हुई पौधारोपण
बीएसपी के अधिकारियों ने कब्जा रोककर राहत की सांस ली है। रोटरी चौक पर ही बड़े एरिया पर कब्जे का खेल शुरू हो रहा था।
बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के जीएम केके यादव के साथ मिलिंद बंसोड, पीएचडी इंचार्ज रमेश गुप्ता, सुभाष महाराणा, बीएसपी उद्यानिकी विभाग के इंचार्ज डाक्टर नवीन कुमार जैन, राजेश शर्मा, संदीप नायडू आदि मौजूद रहे।
अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर पौधारोपण के लिए बड़े पौधे मुहैया कराने में पर्यावरण प्रेमी बालू राम वर्मा की खास भूमिका रही। वह खुद मौके पर पहुंचे और पौधे की रखवाली का जिम्मा लिया।