सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंटक (INTUC) द्वारा आयोजित सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन महाप्रबंधक प्रभारी सेफ्टी एसके अग्रवाल, सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बन्छोर, महासचिव परविंदर सिंह, एसएमएस 3 के महाप्रबंधक प्रद्युमन सतपथी सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड पहुंचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। संयंत्र व संयंत्र के बाहर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की। सभी अधिकारियों ने इंटक द्वारा शुरू किए गए इस सुरक्षा जागरूकता अभियान की सराहना की।
रविवार रात खेले गए मैच में ओडिशा 11- एम मेडिकल के बीच हुआ, जिसमें मेडिकल ने 25 रन से मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच मुकेश रहे। दूसरा मैच बीआरएम ब्लास्टर और महामाया 11 के बीच हुआ। जिसमें महामाया-11 ने 11 रन से मैच जीत लिया है। प्लेयर ऑफ़ द मैच रवि मरकाम रहे।
तीसरा मैच राइजिंग स्टार और इंस्ट्रूमेंटेशन के बीच खेला गया। इंस्ट्रूमेंटेशन ने यह मैच 14 रन से जीता और प्लेयर ऑफ़ द मैच दूजे सिंह रहे।