राउरकेला स्टील प्लांट की रिले दौड़ में गूंजता रहा-भाग बेटा भाग

  • सेल, आरएसपी में राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में रिले रेस का आयोजन।
  • फिट इंडिया के प्रति अपनी एकजुटता जताने के लिए कई प्रतिष्ठित खेल हस्तियां भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) में इस्पात स्टेडियम में युवा मामले और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार देश भर में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह (National Sports Day Week) के उपलक्ष्‍य में एक रिले दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्‍य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सी.एस.आर.) पीके.स्‍वाईं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें : राम वन गमन पर्यटन परिपथ: मुख्यमंत्री चम्पारण में निर्माण कार्यों का लोकार्पण व रामायण महोत्सव में कल होंगे शामिल

फिट इंडिया (Fit India) के प्रति अपनी एकजुटता जताने के लिए कई प्रतिष्ठित खेल हस्तियां भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 65 नव नियुक्त कार्मिकों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में 9 टीमें, मिश्रित वर्ग में 6 और महिला वर्ग में 3 टीमों ने भाग लिया। दौड़ में नियमानुसार चार-चार व्यक्तियों की टीमों थीं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस: बाकी PSU के बोनस फॉर्मूले को आधार बनाकर सेल में 3 फॉर्मूला तैयार, साढ़े 40 हजार वाले फॉर्मूले को निरस्त करने की मांग

प्रारंभ में, महाप्रबंधक (पीएच, क्रीडा एवं एयरपोर्ट) आरके वर्मा (RK Verma) ने स्वागत भाषण दिया, जबकि सहायक प्रबंधक (क्रीडा) रघु पाढ़ी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन किया। गौरतलब है कि, इस वर्ष युवा मामलों एवं क्रीड़ा मंत्रालय और फिट इंडिया मिशन का उद्देश्य फिट इंडिया अभियान (Fit India Campaign) को स्कूलों/ कॉलेजों/मंत्रालयों/सरकारी और निजी संगठनों तक ले पहुंचना है, ताकि हर साल 29 अगस्त 2023 को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर मनाये जा रहे उत्सव में उत्साहपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य खेल की प्रभावशाली शक्ति के माध्यम से समाज में सकारात्मकता और सद्भाव पैदा करना है। इस वर्ष के उत्सव का विषय-वस्तु समावेशी और तंदरुस्त समाज के लिए खेल एक योग्य समर्थक है।

ये खबर भी पढ़ें : इंडस्ट्री संभालने वाली महिला उद्यमी को मिली छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम की जानकारी, कमाई का दिखा रास्ता