सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई-3 से एक दुखद खबर आ रही है। एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय परिसर में फांसी के फंदे पर लटका पंच का शव मिला है। परिसर में शव देखते ही सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है।
भिलाई 3 थाना अंतर्गत भिलाई 3 में स्थित एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय कैंपस में बागडूमर के पंच की लाश फांसी पर लटकी मिली। मृतक पंच सुखीराम यादव उम्र 32 वर्ष अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बागडूमर गांव में वार्ड क्रमांक 13 का पंच बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस: छत्तीसगढ़ के डाकघरों में बिक रहा 25 रुपए में 5 लाख तिरंगा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक वह एक अन्य पंच गोवर्धन टंडन के साथ गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में पेशी पर आया था। इसके बाद सभी लौट गए थे, बाद में सुखीराम यादव कैसे यहां पहुंचा उसने आत्महत्या की या हत्या की गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया। इस बात को लेकर भी परिवार वाले भी आक्रोशित थे कि उनके पहुंचने से पहले ही शव को कैसे उतार दिया गया। बताया जाता है की धारा 40 के तहत एसडीएम कार्यालय में पेशी चल रही थी।
भिलाई 3 थाना के टीआई मनीष शर्मा ने Suchnaji.com को बताया कि फंदे पर पंच का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर हम लोग गए थे। शव का पंचनामा किया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट चुकी है। परिवार वालों और संबंधित लोगों का बयान लेने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।