भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने 45 मिनट में की 10 किलोमीटर की दौड़, जीता अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant employee ran 10 kilometers in 45 minutes, won the award
“द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन” में छत्तीसगढ़, उडीसा, महारष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के एथलीटों ने भाग लिया था।
  • 2024 में आयोजित कई मैराथन में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी ने लहराया जीत का परचम।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के सिंटर प्लांट- 2 में इंजीनियर एसोशिएट बीआर नेताम (53 वर्ष) ने 10 नवम्बर 2024 को रायपुर में आयोजित “द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन” में 10 किमी मैराथन 45 मिनट में पूरा कर द्वितीय स्थान हासिल किया। जिसके लिए उन्हें मेडल और 5000 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरुप प्राप्त हुआ। “द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन” में छत्तीसगढ़, उडीसा, महारष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के एथलीटों ने भाग लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र गैस हादसे पर ताज़ा अपडेट: पाइप में दिखा बड़ा छेद, 2 घंटे तक गैस रिसाव

बी आर नेताम ने 6 अक्टूबर 2024 को “गंगरेल मानसून ट्रेल रन” में 10 किमी का मैराथन, 43 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया। जिसके लिए उन्होंने पुरस्कार के रूप में मेडल और 6000 रूपये की राशि अर्जित की। उन्होंने 16-20 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित 27 वें “आल इंडिया फोरेस्ट स्पोर्ट्स मिट-2024” में निर्णायक की भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

नेताम ने 14 जुलाई 2024 को “राजहरा मैराथन 2024” ओपन स्टेट लेवल के लिए 35 प्लस आयु वर्ग में भाग लिया। जिसमे उन्होंने 5 किमी, 21 मिनट में पूरा कर टॉप 10 में 10 वां स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्होंने मेडल और 2500 रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में अर्जित की।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

उन्होंने 7-8 फरवरी को रायपुर में आयोजित “एस के रायपुर मैराथन” में 11 किमी मैराथन 48 मिनट में पूरा कर चौथा स्थान हासिल किया। साथ ही 7-8 फरवरी को अन्य श्रेणी में आयोजित “एस के मैराथन” में ही 3 किमी दौड के लिए सातवाँ स्थान प्राप्त किया। श्री नेताम ने मार्च 2024 को नारायणपुर में आयोजित “सेल खेल मेला-2024” में निर्णायक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP गैस रिसाव हादसा: फर्नेस लाइट-अप पर रोक, एरिया सील, सेफ्टी आफिसर पर गिरेगी गाज, एक्शन में राज्य सरकार

बीआर नेताम भिलाई इस्पात संयंत्र में 13 दिसम्बर को इंटर डिपार्टमेंट मैराथन में भी भाग लेने हेतु पूरे जोश के साथ पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। जो सेक्टर 4 स्थित सेल एकेडमिक ग्राउंड में आयोजित होने वाला है। इसके अतिरिक्त “आल इंडिया एथलेटिक चैम्पियनशिप-2025” में भाग लेंगें। बिलासपुर जिले में “मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप-2024” का स्टेट लेवल मैराथन में भी भाग लेंगे, जो दिसम्बर 2024 के दूसरे सप्ताह में होना सम्भावित है। जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नेशनल लेवल के लिए हरियाणा जाना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Crash: सेल, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू, टाटा स्टील, अडानी के शेयर से भारी नुकसान

इसके अतिरिक्त वे रायपुर रन मैराथन में एसएमएस-2 विभाग के गंगेश्वर देवांगन ने, 50 प्लस आयु वर्ग में 10 किमी मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीत की इस श्रृंखला में हमारे भिलाईवासी भी पीछे नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी CISF की पहली महिला बटालियन को मंजूरी, एयरपोर्ट, मेट्रो संग कमांडो के रूप में संभालेंगी VIP सुरक्षा

भिलाई की रुखमानी साहू ने 21 किमी मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीँ श्री हिमांशु ने 10 किमी की सभी श्रेणियों के मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10 किमी मैराथन में सुश्री प्रियंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती