भिलाई स्टील प्लांट ने दिए 15 पुरस्कार, सीआइएसएफ, बच्चों की झोली में ये अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant gave 15 awards, CISF and children got these awards
भिलाई इस्पात संयंत्र (सेल-बीएसपी) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, डीआईजी (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) प्रतिभा अग्रवाल ने सम्मानित किया।
  • बेस्ट कमांडिंग प्रतिभागिता के लिए सीआईएसएफ प्लाटून-2 से पीआर चौधरी तथा स्कूल ग्रुप के प्लाटून-6 के तामेश्वर साहू को विशेष श्रेणी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। शहीद वीरनारायण सिंह, जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में, गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में कुल 15 पुरस्कारों का वितरण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

यह पुरस्कार उन कर्मचारियों और टीमों को प्रदान किए गए जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता के माध्यम से कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा वितरित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता के साथ उपमहानिरीक्षक (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) प्रतिभा अग्रवाल ने परेड की सलामी ली और इसका निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

इस अवसर पर सीआईएसएफ और एनसीसी/गाइड के कर्मचारियों और टीमों को सम्मानित किया गया। सीआईएसएफ/ब्रिगेड-2 के तहत ‘बेस्ट टर्न आउट’ पुरस्कार से प्लाटून-1 के मुकेश खटिक को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

प्लाटून-4 के आदित्य राणे को ‘बेस्ट प्लाटून कमांडर’ के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, पूनक सिंह की अगुवाई में प्लाटून-4 को ‘बेस्ट प्लाटून’ का ख़िताब मिला। एनसीसी/गाइड श्रेणी में भी विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

प्लाटून-8 की गाइड योगिता साहू को ‘बेस्ट टर्न आउट’ के लिए और प्लाटून-7 के श्री संदेश साहू को ‘बेस्ट प्लाटून कमांडर’ का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा, श्री तोमेंद्र कुमार की अगुवाई में प्लाटून-5 को ‘बेस्ट प्लाटून’ के लिए सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान

इस समारोह में, इंस्पेक्टर रंजीत कौर को ‘परेड 02 वाईसी’ के लिए सम्मानित किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार मौर्या को भी ‘परेड कमांडर’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही 3 प्लाटून को उनकी उत्साहवर्धक प्रतिभागिता के लिए ‘भागीदारी स्मृति चिन्ह’ से सम्मानित किया गया। सीआईएसएफ ड्रिल/डॉग स्क्वॉड “डॉग शो” 4 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 3 पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, बैंड मास्टर को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T जर्मन कंपनी करेगी काम

इस कार्यक्रम में बीएसपी स्कूल सेक्टर-10 के सुधीर कुमार को संगीत और राष्ट्रगान के लिए तथा सीआईएसएफ की इंस्पेक्टर मनोरमा कुमारी को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन के लिए सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने

बेस्ट कमांडिंग प्रतिभागिता के लिए सीआईएसएफ प्लाटून-2 से पीआर चौधरी तथा स्कूल ग्रुप के प्लाटून-6 के तामेश्वर साहू को विशेष श्रेणी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रमोशन, ट्रांसफर पर फग्गन सिंह कुलस्ते से बात, पढ़िए डिटेल

इस पुरस्कार वितरण का संचालन क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं के सुप्रियो सेन द्वारा किया गया। इन पुरस्कारों का वितरण कर्मचारियों की उत्कृष्टता और कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सम्मानित करने के लिए किया गया। यह समारोह भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के समर्पण को पहचानने और प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

ये खबर भी पढ़ें: एनजेसीएस और अपेक्स कमेटी में सेल एससी-एसटी फेडरेशन को चाहिए जगह, रिजर्वेशन पॉलिसी भी