Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के 95 अधिकारियों को 50 हजार तक नुकसान, कर्मचारी से अधिकारी बनना पड़ा भारी

Big breaking news: 95 officers of Bokaro Steel Plant suffered loss up to Rs 50 thousand
कर्मचारी से अधिकारी बनने के बाद भी भारी नुकसान। पीड़ित अधिकारी सेफी, आफिसर्स एसोसिएश के संपर्क में हैं।
  • बोकारो स्टील प्लांट के पर्सनल विभाग की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे बीएसएल के नवागत अधिकारी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BOkaro Steel Plant) से बड़ी खबर है। पर्सनल विभाग की गलतियों का खामियाजा अधिकारियों को भुगतना पड़ रहा है। कर्मचारी से अधिकारी बनने वालों को करीब 50 हजार रुपए तक की चपत लग गई है। 19 दिन बाद आदेश जारी होने से एक-एक असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार से अधिक का सीधा नुकसान हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में 10 PSU, 60 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों के प्रोडक्ट के स्टॉल, ये है प्लानिंग

JO Probation Completion Order को लेकर विवाद हो गया है। 2022 बैच के कर्मचारी से अधिकारी बनने वालों का  Probation Completion 27 नवंबर को पूरा हो गया। लेकिन, बोकारो स्टील प्लांट में नियम ताक पर रखा दिया गया। यहां देरी से ऑर्डर जारी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में घटते कर्मचारी, बढ़ते मुद्दे, कर्मचारियों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन? मैनेजमेंट पर अनफेयर लेबर प्रैक्टिस का आरोप

19 दिन बाद आदेश जारी किया गया, जिससे अधिकारियों को वेजेस का नुकसान हो रहा है। गलती पर्सनल विभाग की और खामियाजा अधिकारी भुगत रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मामले को हल कराने के लिए सेफी प्रतिनिधियों, बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार पांडेय से संपर्क साधा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली

बोकारो स्टील प्लांट के 95 अधिकारी पीड़ित हैं। दुर्गापुर, राउरकेला स्टील प्लांट का ऑर्डर 27 नवंबर 2024 को ही निकाला गया। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी का 7 दिसंबर को ऑर्डर जारी हुआ, लेकिन साथ में उल्लेख किया गया है कि 27 नवंबर से लागू माना जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी

ई-1 ग्रेड में वेतन नियमों के अनुसार लाभ तय किया गया है। वे ई-1 ग्रेड का कार्यभार संभालने की तिथि से मौद्रिक लाभ के हकदार हैं, लेकिन 27/11/2024 से पहले नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में 10 PSU, 60 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों के प्रोडक्ट के स्टॉल, ये है प्लानिंग

एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के फलस्वरूप, कनिष्ठ प्रबंधक (जेओ जेडए22 बैच) को ई-1 ग्रेड में सहायक प्रबंधक/वरिष्ठ व्याख्याता/सहायक अग्निशमन अधिकारी के पद पर 50,000 -30/ओ- 1,60,000/- (ई-1) के वेतनमान है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में 10 PSU, 60 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों के प्रोडक्ट के स्टॉल, ये है प्लानिंग