Big News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में छत्तीसगढ़ BJP, देखिए क्या है सरकार का प्लान

  • छत्तीसगढ़ में अप्रत्याशित जीत के बाद भाजपा काफी उत्साहित है। अप्रैल-मई में होगा लोकसभा चुनाव।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में एकतरफा जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। अगले साल 2024 के मई और जून महीने में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने कार्य योजना बना कर काम किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Sector 9 Hospital: एक लाख वर्ग फुट एरिया का पार्किंग स्टैंड संवर रहा BSP के ग्रीन पेवर ब्लॉक से, ED वर्क्स ने रखी नींव

छत्तीसगढ़ में विपक्ष में रहते हुए अप्रत्याशित जीत दर्ज करने वाली BJP ने सत्ता में वापसी करके सबको चौंका दिया था। छत्तीसगढ़ में बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री (CM) विष्णु देव साय, और विजय शर्मा व अरुण साव ने बतौर उप मुख्यमंत्री (Dy CM) शपथ लिया। अगले हफ्ते नौ और विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लिए। वहीं इसके बाद ही छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने जुट गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: Bhilai Steel Plant की साबुन फैक्ट्री 30 साल बाद कब्जामुक्त, जमकर हंगामा, देखिए Video

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणा पत्र को पूर्ण करने के लिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए ‘मिशन-100’ का ऐलान किया हैं। इसके तहत प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार ने सौ दिनी बड़ी रूपरेखा तैयार की गई हैं। इसके अंतर्गत सौ दिन की कार्य योजना तय कर दी गई हैं, जिसके तहत मेनिफेस्टो की घोषणाओं पर द्रुत गति से अमलीजामा पहनाना शुरू करने की बात कही जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : PM मोदी से मिले CM विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम, हुई ये बात

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। साल 2019 में हुए बीते लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नौ और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने दो सीट पर जीत दर्ज किया था।

ये खबर भी पढ़ें : रोजगार से जुड़ी बहुत ही जरूरी खबर, राष्ट्रीय कॅरियर सेवा का उठाइए फायदा