बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने जीता डायरेक्टर पर्सनल रण नीति कप

Bokaro Steel Plant team won Director's Personal Ran Neti Cup
21 टीमों के बीच एक सेमीफाइनल राउंड आयोजित किया गया, जिसके उपरांत 11 टीमें फाइनल राउंड में पहुंचीं।
  • बोकारो इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर दोनों टीमों को बधाई दी है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (All India Management Association) (एआईएमए), नई दिल्ली द्वारा आयोजित रण नीति डायरेक्टर पर्सनल कप बिजनेस सिमुलेशन गेम्स (Director Personal Cup Business Simulation Games) का ग्रैंड फिनाले एमटीआई रांची में आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

ग्रैंड फिनाले में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) से महाप्रबंधक (एचएसएम) सुधीर, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) अमित आनंद और वरीय प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) प्रीति कुमारी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) की ही दूसरी टीम ने स्पर्धा में प्रथम रनर-अप का स्थान हासिल किया जिसमें उप महाप्रबंधक (एचएसएम) राहुल सिंह, वरीय प्रबंधक (सीटीएस) ओवैस अहमद और प्रबंधक (एचएसएम) राहुल रंजन पांडा शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

उल्लेखनीय है कि प्लांट-स्तरीय प्रतियोगिता के लेवल-1 में कुल 142 से अधिक टीमों के बीच कड़े मुकाबले के पश्चात विभिन्न सेल प्लांट इकाइयों का प्रतिनिधित्व कर रहे 21 उत्कृष्ट टीमें फाइनलिस्ट रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) से पहले, 14 अक्टूबर, 2024 को इन 21 टीमों के बीच एक सेमीफाइनल राउंड (Semifinal Round) आयोजित किया गया, जिसके उपरांत 11 टीमें फाइनल राउंड में पहुंचीं। बोकारो इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर दोनों टीमों को बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू