Breaking News: ईपीएस 95 न्यूनतम-हायर पेंशन में देरी का खुला राज, माथा पकड़ लोगे आप

  • ईपीएस 95 पेंशनभोगियों और सदस्यों और उनके संबंधित संघों (केंद्रीय ट्रेड यूनियनों सहित) की सीधे तौर पर आंदोलन में शामिल न होना बड़ा विषय।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) पर एक और बड़ी खबर आ गई है। कर्मचारियों को उच्च वेतन पर हायर पेंशन (Higher Pension) और न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) मिलने में हो रही देरी पर बड़ा दावा किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: 1000 में जिंदगी गुजारने वाले पेंशनर्स मांग रहे 10 हजार, मोदी को हर महीने चिट्ठी लिखेंगे पेंशनभोगी

ईपीएफओ (EPFO) से जुड़ी इस खास खबर से आपको यह पता चलेगा कि आखिरी पेंशन भुगतान और प्रक्रिया में देरी क्यों की जा रही है? कहां चूक हो रही है। सोशल मीडिया पर एक पेंशनर्स ने कुछ दावों को साझा किया है, जिसको आप यहां विस्तार से पढ़ने जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organization: पेंशन आंदोलन पर ताज़ा खबर, पीएमओ पहुंचने की तैयारी

Tapan Kumar Das ने दावा किया कि ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) मुद्दे का आज तक ईपीएफओ (EPFO), भारत सरकार द्वारा निपटान न करने का कारण और मांग पत्र या उच्च पेंशन पीपीओ (PPO) जारी करने में देरी के कारण आज तक ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) और सदस्यों को उच्च पेंशन (Higher Pension) मुद्दे से वंचित होना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: EPFO और सरकार पर तिलमिलाए पेंशनभोगी, यह है 7500 रुपए पेंशन की आखिरी उम्मीद

ईपीएस 95 पेंशन का लाभ मिलने में होने वाली देरी के कारण…

-ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) को लेकर चल रहे आंदोलन या कानूनी प्रक्रिया में बहुसंख्यक ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) और सदस्यों (कुल ईपीएस 95 पेंशनभोगियों और सदस्यों के कुछ करोड़ में से 95% से अधिक) और उनके संबंधित संघों (केंद्रीय ट्रेड यूनियनों सहित) की सीधे तौर पर शामिल न होना।

ये खबर भी पढ़ें : हेमा मालिनी लोकसभा के अंदर-बाहर पेंशन की करती रहीं बात, सरकार को नहीं आई रास

-अधिकांश ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) और सदस्य (कुल ईपीएस 95 पेंशनभोगियों और सदस्यों में से कुछ करोड़ में से 90% से अधिक) इन पेंशन मुद्दों से अवगत (अछूते) नहीं हैं।

ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) के सभी संबंधित ईपीएस 95 संघों और सदस्यों के बीच एकता का अभाव जो आंदोलन या कानूनी प्रक्रिया में शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Pension विवाद पर SAIL Durgapur Steel Plant के 2 अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने की चर्चा

-ईपीएफओ-भारत सरकार और अदालत में उचित कानूनी औचित्य देने के लिए बहुसंख्यक सभी संबंधित ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) और सदस्यों के साथ-साथ उनके संबंधित संघों के नेतृत्व (जो आंदोलन या कानूनी प्रक्रिया में शामिल हैं) के उचित ज्ञान का अभाव। न्यूनतम पेंशन या उच्च पेंशन के मुद्दों पर और इन मुद्दों को कानूनी पहलुओं के साथ ठीक से जानने की उनकी अनिच्छा।

ये खबर भी पढ़ें : PM Modi और डॉ. जितेंद्र सिंह के हाथों में है कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, संभाला कामकाज, पेंशन सुधार पर कही बड़ी बात

-विभिन्न एजेंसियां, विशेष रूप से कई सोशल मीडिया चैनल और साथ ही कई ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) और सदस्य सोशल मीडिया पर इस न्यूनतम पेंशन या उच्च पेंशन के मुद्दों के खिलाफ लगातार राय/तर्क दे रहे हैं और कई अन्य ईपीएस 95 पेंशनभोगी और सदस्य बिना जाने इस पर विश्वास कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन को लेकर EPFO-सरकार पर भयंकर गुस्सा, खुद को भिखारी से गैर-गुजरे बोल गए पेंशनभोगी