बेस्ट फिल्डर आफ द सीरीज एस के व्यास (आईआईएमएम) को दिया गया, बेस्ट बॉलर द सीरीज निखिल टी (आंध्रा युनिवर्सिटी), बेस्ट बैस्टसमेन द सीरीज गोवर्धन रात्रे (सीएसवीटीयू) तथा मैन आफ द सीरीज कपिल नायडू सीएसवीटी रहे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने क्रिकेट के मैदान पर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बीएसपी निदेशक प्रभारी क्रिकेट प्रतियोगिता (BSP DIC Trophy) का फाइनल आइआइएमएम की टीम ने जीत लिया है। सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
ऑफिसर्स एसोसिएशन, क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजन किया गया। यह मैच इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मटेरियल मैनेजमेंट एवं आंध्र यूनिवर्सिटी के बीच निर्धारित 15 ओवरों का खेला गया। जिसमें आई आई एम एम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बनाने में विपक्षी टीम 03 रनों से पीछे रह गयी। इस मैच के मैन ऑफ दी मैच शिखर शर्मा रहे। जिन्होंने 33 रनों की पारी खेलने के साथ एक विकेट भी प्राप्त किया।
बेस्ट फिल्डर आफ द सीरीज एस के व्यास (आईआईएमएम) को दिया गया, बेस्ट बॉलर द सीरीज निखिल टी (आंध्रा युनिवर्सिटी), बेस्ट बैस्टसमेन द सीरीज गोवर्धन रात्रे (सीएसवीटीयू) तथा मैन आफ द सीरीज कपिल नायडू (सीएसवीटीयू) को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
अंत में विनर ट्राफी निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा आईआईएमएम की टीम को प्रदान किया गया। रनर अप ट्राफी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुब्रत मुखोपाध्याय द्वारा आन्ध्रा युनिवर्सिटी की टीम को प्रदान किया गया।
विजेता टीम आईआईएमएम को मुख्य अतिथि संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन गुब्बारे को आसमान में छोड़कर किया गया। इस मैच की कमेंट्री महाप्रबंधक (वाटर मैनेजमेंट) प्रीतपाल सिंह ने की तथा स्कोरर विनोद देवघरे रहे। मैच के बाद अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा ग्राउंड मैनेजेर्स एवं स्टाफ को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।
बीएसपी के ये अधिकारी बने मैच के गवाह
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुब्रत मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइंस एवं रावघाट) समीर स्वरूप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (क्वालिटी) एवं अतिरिक्त प्रभार (एसएमएस-3) संदीप कुमार कर, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) राजीव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) तपन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) एके दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (टाउन एडमिनिस्ट्रेसन एवं सीएसआर) जितेन्द्र यादव सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एंड वायर रॉड) एमके गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (युटिलिटीज) एके जोशी, मुख्य महाप्रबंधक (पीबीएस) एके पंड्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ राजीव कुमार पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर, महाप्रबंधक प्रभारी (एसआरवी) बीपी यादव, सेफी नॉमिनी अजय कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, वेणुगोपाल देवांगन, जीपी सोनी, अखिलेश मिश्रा (सचिव) समेत उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) साई राम जाखड़, उप महाप्रबंधक (इम्फोर्समेंट) केके यादव, उप महाप्रबंधक (वित्त) गगन गोयल, महाप्रबंधक (निदेशक सचिवालय) श्रीकांत रामाराजू, सहायक प्रबंधक (वित्त) एसके देवांगन, एवं संयंत्र के अन्य उच्च अधिकारीगण व अन्य खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।
ओए के ये जिम्मेदार रहे मौजूद
इस मौके पर जोनल प्रतिनिधियों में अब्दुल शरीफ, डीपीएस बरार, पी अनू, सलीम, पीयूष सेन, संतोष सिंह, राधाकिशुन, शोवन घोष, जेपी शर्मा, संजय तिवारी, संदीप बोरकर, सुनील शहजादा, आरएस ठाकुर सहित महिला प्रतिनिधिओं में उप महाप्रबंधक इंस्ट्रूमेंटेशन (बीआरएम) दीप्ती राज, सुष्मिता पाटला, वी यू उषावेल्ली भी मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक ने किया।