बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 रिजल्ट घोषित, ये विजेता, मिलेगा 15-15 हजार तक

BSP Director Incharge Trophy for Young Managers 2024-25 result declared, winners will get Rs 15,000 each
प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने अपने पेपर प्रस्तुत किए। 14 टीमों ने 1 और 2 फरवरी 2025 को चयन समिति के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी।
  • बीएसपी के प्रतिनिधियों ने जीता चेयरमैन ट्रॉफी, सेल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित। 
  • युवा प्रबंधकों के लिए डायरेक्टर इन-चार्ज ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। 
  • डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी के विजेता टीम को प्रमाण पत्र और प्रत्येक सदस्य को 15,000 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) में सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन-आगे की राह” विषय पर आयोजित (डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (Director Incharge Trophy for Young Managers)) युवा प्रबंधकों के लिए निदेशक प्रभारी ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम परिणाम 11 फरवरी 2025 को घोषित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: एथिकल स्टील का नारा, सीटू ने ये भी जोड़ा

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) (Bhilai Steel plant) के प्रतिनिधियों ने चेयरमैन ट्रॉफी जीतकर सेल स्तरीय प्रतियोगिता “सीटीवाईएम 2024-25” के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की है। विजेता टीम अब सेल स्तरीय “चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25” में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। यह सेल स्तरीय प्रतियोगिता एमटीआई, रांची में आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: सामग्री प्रबंधन के 42 कर्मचारी पुरस्कृत

इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने अपने पेपर प्रस्तुत किए, जिनमें से 14 टीमों ने 1 और 2 फरवरी 2025 को चयन समिति के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। चयन समिति में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, अध्यक्ष के रूप में शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: दुर्ग, बालोद, बिलासपुर और कांकेर में बीएसपी कार्मिक डालने जाएंगे वोट, कंपनी दे रही छुट्टी, सीजी सरकार का भी फरमान

इसके अतिरिक्त, समिति में सदस्य के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटी) राजीव पांडेय और चेयर प्रोफेसर (सुरक्षा अभियांत्रिकी और विश्लेषण, आईआईटी खड़गपुर) डॉ. ओ बी कृष्णा सहित मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी, बीई) निशा सोनी समन्वयक के रूप में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: 138 ठेका मजदूर के बच्चों को प्रोत्साहन प्रतिभा सम्मान, मिला 10 हजार तक

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शीर्ष 3 स्थान प्राप्त करने वाली टीमों का चयन किया गया। विजेता टीम में सहायक महाप्रबंधक (ए एंड डी विभाग) स्वाति प्रदीप, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) अवनीश दुबे और सहायक प्रबंधक (एमएम) स्टीविन जॉर्ज शामिल हैं। इस टीम (टी-6) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल 2 का एचआर कॉइल्स प्रोडक्शन में नया रिकॉर्ड

प्रथम उपविजेता टीम में भी कई प्रतिभाशाली सदस्य शामिल थे, जिनकी मेहनत और लगन सराहनीय रही। इस टीम में वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस 2) पी संतोष कुमार वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस 2) अनु पी और प्रबंधक (एसएमएस 2) सौरभ कुमार पटेल शामिल हैं। इस टीम (टी-10) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: खिलाड़ियों को 12 से 20 हजार तक आजीवन पेंशन, 10 लाख तक आर्थिक मदद भी

द्वितीय उपविजेता टीम ने भी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया। इस टीम में सहायक महाप्रबंधक (ओ एंड एम) राखी तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (बीआरएम) राजुल कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस 3) श्वेत कुमार मिश्रा शामिल हैं। इस टीम (टी-11) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 13 महीनों में मारे गए 305 नक्सली, 1177 गिरफ्तार, 985 का आत्मसमर्पण

डायरेक्टर इन-चार्ज ट्रॉफी के तहत विजेता टीम को प्रमाण पत्र और प्रत्येक सदस्य को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही उन्हें युवा प्रबंधकों के लिए डायरेक्टर इन-चार्ज ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कर्मचारी लाइसेंस पर लें 100 रुपए के फॉर्म पर 400 स्क्वायर फीट तक का मकान, 650 स्क्वायर फीट की मांग अधूरी

प्रथम उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र और प्रत्येक सदस्य को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और रनर अप ट्रॉफी दी जाएगी। द्वितीय उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र और प्रत्येक सदस्य को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान योजना: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में फर्जी क्लेम करने वाले 28 अस्पतालों पर एक्शन, 15 हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल

विजेता टीम को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है और अब यह टीम सेल स्तरीय प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन करेगी। बीएसपी की विजेता टीम अब सेल स्तर की प्रतियोगिता में कंपनी की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ अपनी तैयारी में जुटी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: एथिकल स्टील का नारा, सीटू ने ये भी जोड़ा