BSP Summer Camp 2023: 120 कोच सीखा रहे 24 खेल, जानिए कहां-कहां फ्री में बच्चे सीख रहे, 20 को उद्घाटन

BSP Summer Camp 2023 120 coaches are teaching 24 sports, know where children are learning for free, inaugurated on 20
  • ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में लगभग 2000 बच्चे भाग ले रहे है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा 9 जून 2023 तक स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जा चुका है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन दिनांक 20 मई को पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड में संध्या 6.00 बजे किया जाएगा। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में लगभग 2000 बच्चे भाग ले रहे है। प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन के लिए 120 कोच और अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 में शामिल 24 खेलों में विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हॉल एवं क्रीड़ागणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

जानिए 24 खेलों के नाम

24 खेलों की सूची निम्न है-एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बाॅल बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंण्डबॉल, हॉकी, कराते, जूडो, टेनिस, टेबल टेनिस, वालीबॉल, योगा, खो-खो, कबड्डी, पावर लिफ्टिंग, साइकिल पोलो, जिम्नास्टिक, फेंसिंग, नेटिंग, कुश्ती। प्रशिक्षण शिविर के लिए सभी संबंधित ग्राउंड्स/स्टेडियम में खिलाड़ियों का पंजीयन 10 मई 2023 से किया गया और आज की तिथि तक लगभग 2000 बच्चें भाग ले रहे हैं।

AD DESCRIPTION

आप भी जानिए कौन सा खेल कहां हो रहा…

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 के 24 खेलों एवं शिविर हेतु विभिन्न खेल परिसरों की सूची निम्नलिखित है। एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई-खुर्सीपार में, बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-10 में, बॉल बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बॉल बैडमिन्टन ग्राउंड सेक्टर-4 में, बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम में तथा बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-2 इस्पात क्लब, सेक्टर-8 इस्पात क्लब, इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, मरोदा इस्पात क्लब तथा दिव्यांग ग्राउंड- भिलाई निवास के सामने किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

इसी प्रकार शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-7 में, क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में, फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम एवं हॉस्पिटल सेक्टर में, हैंण्डबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-10 एवं हैंडबॉल स्टेडियम, सेक्टर-4 में, हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम में, कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-5 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब-मरोदा, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब रिसाली, इस्पात क्लब-हॉस्पिटल सेक्टर में तथा जूडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-4 जूडो हॉल में किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम तथा बीएसपी टेनिस कॉम्पलेक्स, सिविक सेंटर में, टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम एवं इस्पात क्लब, खुर्सीपार में, वालीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम, इस्पात क्लब-खुर्सीपार, हुडको, एवं सेक्टर-5 में, योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस सेक्टर-10 में, खो-खो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 खेल परिसर एवं खुर्सीपार में, कबड्डी प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम एवं खुर्सीपार में किया जा रहा है।

पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-6 पावर जिम में, साइकिल पोलो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस, सेक्टर-7 में, जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल परिसर, सेक्टर-4 में, फेंसिंग प्रशिक्षण शिविर एसएसएस सेक्टर-04 में, नेटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-6 में तथा कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएसपी अखाड़ा, सेक्टर-3 में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *