- ओए कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र ने ओए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भिलाई के मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान प्रारंभ किया है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। राजनीतिक पार्टियों के साथ ही प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट: मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार
इसी तारतम्य में सेफी, चेयरमेन तथा ओए के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (President Narendra Kumar Banchhor) के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ने प्रगति भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में ऑफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) के पदाधिकारियों ने स्वयं तथा उनके परिजनों द्वारा मतदान में भाग लेने की शपथ ली। साथ ही उपस्थित जनों से भी मतदान करने की अपील की गई।
ये खबर भी पढ़ें : पांडेयजी कहिन: Bhilai में फिर खिलेगा विकास का कमल, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान
विधानसभा चुनाव-2023 (Assembly Election 2023) में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सेफी, चेयरमैन तथा ओए के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह एवं अखिलेश मिश्रा सचिव द्वय संजय कुमार तिवारी तथा जेपी शर्मा उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : देवेंद्र यादव की यात्रा में ऐसा बढ़ा विश्वास की भाजपा का दामन छोड़ ये हो गए कांग्रेसी
कार्यक्रम का संचालन तथा शपथ दिलाने का कार्य ओए के कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने संपन्न किया। इस अवसर पर ओए के जोनल प्रतिनिधि प्रदीप मेनन, एम.ए.आर. शरीफ, डीपीएस बरार, जीएस कुमार, बीएस मान, जीपी सोनी, राधाकिशुन, निखिल पेठे, विवेक गुप्ता, मिलिंद कुमार बंसोड, पीएस सेन, विजय देशमुख, एनके गुप्ता आदि उपस्थित थे।
CG Elections 2023 Big News : स्क्रूटनी में 12 नामांकन निरस्त, कांग्रेस, भाजपा, आप का नाम
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की बंछोर ने की अपील
इस अवसर पर सेफी,अध्यक्ष एवं बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना आवश्यक है।
इसको दृष्टिगत रखते हुए ऑफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रगति भवन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है।
इसके तहत समस्त पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने स्वयं एवं अपने परिजनों तथा परिचितों से शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली है। श्री बंछोर ने जन सामान्य से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है।
मूल पेंशन, पारिवारिक पेंशन की मौजूदा दर 42% से बढ़कर 46%, पढ़िए पूरी ताजा खबर