Suchnaji

CIL NEWS: नवंबर में SECL ने दर्ज किया रिकॉर्ड 14.76 मिलियन टन कोयला उत्पादन

CIL NEWS: नवंबर में SECL ने दर्ज किया रिकॉर्ड 14.76 मिलियन टन कोयला उत्पादन
  • ओबीआर एवं ऑफटेक में भी कंपनी ने किसी भी नवंबर माह के सर्वाधिक आंकड़े को छुआ।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। कोल इंडिया (Coal India) से एक बड़ी खबर आ रही है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited – SECL) ने नवंबर में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। 14.76 मिलियन टन कोयला उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर,  SAIL में पहली बार लगेगा ये नया आक्सीजन प्लांट,  MoU साइन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कंपनी की स्थापना के बाद से किसी भी नवंबर माह में किया गया, यह अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन है। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2022 में 14.61 मिलियन टन कोयला उत्पादन हासिल किया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

एसईसीएल बिलासपुर जनसंपर्क अधिकारी (SECL Bilaspur Public Relations Officer) के मुताबिक अगर ओवर बर्डन रिमूवल की बात करें तो कंपनी द्वारा स्थापना से किसी भी नवंबर माह का सर्वाधिक 31.33 मिलियन क्यू.मी. ओबीआर दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

पिछले वर्ष 2022 के नवंबर माह में कंपनी ने 25.28 मिलियन क्यू.मी. ओबीआर दर्ज किया था। इस प्रकार कंपनी ने गत वर्ष नवंबर माह की तुलना में 6 मिलियन टन के साथ लगभग 24% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

डिस्पैच में भी कंपनी ने नवंबर माह के पिछले सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए 15.02 मिलियन टन कोयला प्रेषण हासिल किया है। पिछले वर्ष नवंबर 2022 में एसईसीएल ने 12.57 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया था। इस तरह से कंपनी ने नवंबर 2023 में 3.12 मिलियन टन के साथ लगभग 25% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

विदित हो कि कंपनी ने हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 22-23 में अपने इतिहास का सर्वाधिक 167 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए कंपनी को 197 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य मिला है। इस वित्तीय वर्ष 23-24 में कंपनी अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच के साथ 100 मिलियन क्यू. मी. ओबीआर पहले ही हासिल कर चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL सर्वे पर बवाल: डराकर, धमकाकर जबरन भरवाया जा रहा सर्वे फॉर्म, कर्मचारियों का फॉर्म भर रहे अधिकारी