Rourkela Steel Plant, Bokaro के DIC का बिसात पर बच्चे से मुकाबला, चली चाल

  • चैंपियनशिप का आयोजन ऑल ओडिशा शतरंज एसोसिएशन (ए.ओ.सी.ए) के तत्वावधान में किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के क्रीड़ा इकाई द्वारा आयोजित ओडिशा राज्य ओपन और जूनियर अंडर 13 शतरंज चैंपियनशिप-2023 (Odisha State Open and Junior Under 13 Chess Championship-2023) का उद्घाटन हो गया है। बि‍जु पटनायक हॉकी स्टेडियम में मुकाबला हुआ। निदेशक प्रभारी, राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) और बोकारो स्टील प्लांट का अतिरिक्त प्रभार अतनु भौमिक ने भी बिसात पर चाल चली। बच्चे के साथ मुकाबला हुआ। बच्चे ने खूब छकाया।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की AGM प्रियंका सस्पेंड, इस्पात भवन में मचाया था तांडव, देखिए वीडियो

चैंपियनशिप (championship) का आयोजन ऑल ओडिशा शतरंज एसोसिएशन (ए.ओ.सी.ए) के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) तरूण मिश्र, महा प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवा) पी.के. दास और अध्यक्ष, ए.ओ.सी.ए. जी.सी. महापात्र भी मंच पर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  अमित शाह बोले-बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है सोनिया गांधी, CM बघेल का पलटवार-आपका बेटा किस काबिलियत से BCCI का सचिव बना, देश को जवाब दें

मुख्य अतिथि और अन्य गणद्वयमान्यों ने दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद अतनु भौमिक ने चैंपियनशिप के उद्घाटन की घोषणा की। उन्होंने टूर्नामेंट को प्रारंभ करने के लिए शतरंज बोर्ड पर कुछ चालें भी चलीं।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking : बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो की मौत, एक गंभीर

अपने उद्घाटन भाषण में श्री भौमिक ने इस्पात शहर में कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मस्तिष्क को उत्तेजित करने वाली गतिविधियों में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया, जो एकाग्रता की शक्ति में सुधार करती हैं, बुद्धि को निखारती हैं, योजना बनाना सिखाती हैं, रणनीति बनाना सिखाती हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus पर बवाल जारी, Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय का घेराव

श्री मिश्र ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने का आह्वान किया। श्री महापात्र ने इस तरह के आयोजन के लिए आर.एस.पी. प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि एवं मंच पर उपस्थित अन्य गण्यमान्यों का अभिनंदन भी किया।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension: 2 माह होने जा रहा सहमति पत्र दिए, EPFO को भेजने वाला पैसा नहीं कटा CPF एकाउंट से, बढ़ी धड़कन

गौरतलब है कि 26 नवंबर को समाप्त होने वाली चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 231 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ओपन और बालिका दोनों ग्रुपों के लिए अंडर-5, अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 और वरिष्ठ वर्ग में मैच खेले जा रहे हैं। आर.एस.पी. के क्रीड़ा विभाग ने सेक्टर-5 स्थित बि‍जु पटनायक हॉकी स्टेडियम में बाहरी खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के माता-पिता/अभिभावकों के लिए छात्रावास आवास निःशुल्क प्रदान किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  ईपीएस 95 हायर पेंशन की बड़ी खबर: ब्याज का अतिरिक्त भार, देना पड़ेगा 16 लाख Interest

सद्भावना के तौर पर आर.एस.पी. बाहरी खिलाड़ियों को भोजन भी उपलब्ध करा रहा है। चैंपियनशिप के दौरान स्थानीय खिलाड़ियों को निःशुल्क दोपहर के भोजन की सुविधा दी गई है। चैंपियनशिप स्विस पद्धति के तहत खेली जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: चुनावी रंजिश में मारपीट से बिगड़ा मामला, पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टॉवर पर चढ़ा सतपाल

प्रारंभ में महा प्रबंधक (पी.एच.एस, एस.डब्ल्यू. एवं एयरपोर्ट) जे.पी. मिश्र ने स्वागत भाषण दिया और खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया, जबकि सी.आर.एम. के अनिल मलिक समारोह के संचालक थे। समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा) रघु नंदन पाढ़ी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : सेल राउरकेला स्टील प्लांट: ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी को मिला आईआईएम-टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड 2023 अवॉर्ड