- जीवन प्रमाण पत्र या डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का विवरण कहां मिलेगा, जानिए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पेंशनर्स पोर्टल पर दी जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे। आज Suchnaji.com News पर पेंशनर्स के लिए उपलब्ध डिजिटल सेवाओं के बारे में चर्चा करेंगे।
पेंशनर्स पोर्टल पर मिलती है चार सेवाएं
01) जीवन प्रमाण इंक्वायरी
02) नो योर PPO नंबर
03) PPO इंक्वायरी या पेमेंट इंक्वायरी
04) नो योर पेंशन स्टेटस
इन चार सेवाओं के बारे में बताने से पहले आइए जान लेते है कि ‘पेंशनर्स पेमेंट ऑर्डर नंबर’यानी PPO नंबर क्या होता है? असल में PPO नंबर प्रत्येक पेंशनर या फैमिली पेंशनर के बारे में यूनिक नंबर है जो उसके PPO पर दर्ज होता है।
यह पेंशन जारी करते समय पेंशनर को भेजे जाने वाले पत्र पर भी अंकित होता है। इसी PPO नंबर की मदद से पेंशनर्स, पेंशनर्स पोर्टल पर कई सुविधाएं घर बैठे ले सकते है। यदि पेंशनर अपना PPO नंबर ही भूल जाए तो इसे जानने के लिए उसे क्या करना होगा, आइए जानते हैं।
EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं। ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत ‘पेंशनर पोर्टल’ पर क्लिक करें। आपको पेंशनर्स पोर्टल पर री-डायरेक्ट किया जाएगा। इसके बाद पेज के बाईं ओर दिए गए नो योर PPO नंबर पर क्लिक करें। निर्धारित जगह पर अपना बैंक अकाउंट नंबर या फिर PF नंबर या मेंबर ID भरें। इनमें से कोई एक नंबर भरते ही आपको PPO नंबर दिखाई देगा।
ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: ECR की बेहद सरल और सबसे Easy फाइलिंग प्रोसेस
2) दूसरी पेंशनर्स सर्विस ‘पीपीओ इंक्वायरी या पेमेंट इंक्वायरी :
इसके द्वारा आप ‘पेंशन पेमेंट’एवं PPO की इंक्वायरी कर सकते हैं। इसके लिए EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत पेंशनर पोर्टल पर क्लिक करें। पीपीओ इंक्वायरी या पेमेंट इंक्वायरी पर क्लिक करें। उस EPFO कार्यालय को चुने जिससे आपको PPO मिला है।
उसके बाद PPO नंबर और जन्मतिथि तथा कैप्चा भरें। लेफ्ट साइट में आपको ‘पेंशन पेमेंट इंक्वायरी’ एवं ‘पीपीओ इंक्वायरी’ विकल्प दिखाई देगा। ‘पेंशन पेमेंट इंक्वायर’ पर क्लिक करने पर पेंशन पेमेंट का विवरण आपको सामने दिखाई देगा। ‘पीपीओ इंक्वायरी’पर क्लिक करने पर आपको पेंशनर्स का व्यक्तिगत विवरण जैसी सेवा विवरण, पत्राचार पते का विवरण, परिवार का विवरण और बैंक का विवरण दिखाई देगा।
जानते है कि पेंशन का स्टेटस कैसे जानें…
EPFO की वेबसाइट पर जाएं। ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत पेंशनर्स पोर्टल पर क्लिक करें। ‘नो योर पेंशन स्टेटस’पर क्लिक करें। PPO जारी करने वाले कार्यालय और PPO नंबर का विवरण दर्ज करें। इसके बाद आपको पेंशन का स्टेटस दिखाई देगा। प्रत्येक पेंशनर को प्रति वर्ष अपने जीवित होने का प्रमाण देना होता है। पहले इसके लिए उसे बैंक में जाना होता था। EPFO ने अपने पेंशनर्स के लिए घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा आरंभ कर दी है। यह काफी आसान है।
एक बार डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा होने के बाद जीवन प्रमाण यूनिक ID के साथ EPFO के पेंशनर्स पोर्टल (Pensioners Portal) पर दिखाई देता है। इस यूनिक जीवन प्रमाण ID के साथ पेंशनर्स जीवन प्रमाण स्थिति की जांच कर सकता हैं।
इससे वह यह जान सकता है कि उसका जीवन प्रमाण पत्र कब तक के लिए वैध है और उसे अगला जीवन प्रमाण कब देना होगा। इसके लिए EPFO की वेबसाइट पर जाएं। ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत पेंशनर्स पोर्टल पर क्लिक करें।
जीवन प्रमाण इंक्वायरी’पर क्लिक करें। जीवन प्रमाण ID एंटर करें। ऐसा करने पर आपको जीवन प्रमाण पत्र या डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का विवरण दिखाई देगा।
तो ये थी पेंशनर्स के लिए ‘पेंशनर्स पोर्टल (Pensioners Portal) पर उपलब्ध डिजिटल सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी। ऐसी ही जानकारी के लिए आप लगातार Suchnaji.com News पढ़ते रहिए और शेयर करते रहिए।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सरकार और EPFO से पेंशनभोगियों की एकमात्र इच्छा