11 महीने के बकाए भत्ते, SAIL अस्पताल, EPS 95 हायर पेंशन पर तिलमिलाए BSP के पूर्व अधिकारी

Former BSP officials upset over 11 months' outstanding allowance, SAIL Hospital, EPS 95 higher pension
टीपीए मेसर्स एमडी इंडिया के हुसैन ने सेल मेडिक्लेम योजना के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात की और सदस्यों के सवालों के जवाब दिए।
  • बीएसपी एक्स-ओए की 58वीं जीबीएम आयोजित की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी पूर्व अधिकारी संघ (BSP Ex-OA) की 58वीं आमसभा की बैठक गुरुवार को प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में हुई। अध्यक्षता एक्स बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज रंजन दास ने की।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी

बैठक में मुख्य रूप से सदस्यों की बड़ी चिंता के मुद्दों पर चर्चा की गई, जैसे 11 महीने के भत्ते का बकाया भुगतान, रायपुर आरपीएफसी के तहत ईपीएस 95 पेंशन के कार्यान्वयन में बाधाएं और बीएसपी अस्पताल की समस्याओं पर मंथन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली

नरेन्द्र बंछोर-अध्यक्ष बीएसपी ओए एवं सेफी चेयरमैन, परविंदर सिंह-महासचिव, बीएसपी ओए और अंकुर मिश्रा-कोषाध्यक्ष ने बैठक में भाग लिया और सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में घटते कर्मचारी, बढ़ते मुद्दे, कर्मचारियों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन? मैनेजमेंट पर अनफेयर लेबर प्रैक्टिस का आरोप

एक्स-ओए के अध्यक्ष ने सदस्यों की चिंता के सभी मुद्दों पर संक्षिप्त जानकारी दी

1. सेफी अध्यक्ष एनके बंछोर ने सेल प्रबंधन से 11 माह के भत्तों के बकाया के शीघ्र भुगतान के बारे में चर्चा की थी और बिना किसी संदेह के, इसका भुगतान शीघ्र होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2024: ट्रेनों में नहीं है फ्री यात्रा, टिकट लेकर जाइएगा प्रयागराज, वरना बिना टिकट पकड़ेगा रेलवे

2. ईपीएस 95 पेंशन के मामले में गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि रायपुर आरपीएफ कमिश्नर ने हमारे पीएफ ट्रस्ट के नियमों पर सवाल उठाए हैं, जिसके तहत ईपीएस 95 के लिए अंशदान की सीमा तय है। जबकि उच्च पेंशन के लिए कोई सीमा नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP नंदिनी माइंस में मिशन लक्ष्मी शुरू, Breast और Reproductive Organ कैंसर संग इन बीमारियों पर सलाह

इस मामले की पुष्टि 16 दिसंबर को संसद में दुर्ग के सांसद द्वारा पूछे गए सवाल पर श्रम मंत्री ने भी की थी। पीएफ ट्रस्ट के नियमों में इस विसंगति के कारण आरपीएफसी द्वारा जारी किए गए मांग पत्र वापस ले लिए गए।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में 10 PSU, 60 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों के प्रोडक्ट के स्टॉल, ये है प्लानिंग

3. दिल्ली उच्च न्यायालय में (सेवानिवृत्त सेल अधिकारियों के एक समूह द्वारा दायर) 01.01.2017 से बढ़ी हुई ग्रेच्युटी पर मामला 28 मार्च 2018 के बजाय, दिल्ली उच्च न्यायालय में 26 नवंबर 2024 को सुना गया और सुनवाई की अगली तारीख 7 फरवरी 2025 है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP RED में विभागीय पर्यावरण जागरूकता माह, 56 कर्मचारी, 14 ठेका मजदूर सम्मानित

4. कई सदस्य यह जानना चाहते हैं कि क्या वे आयुष्मान भारत PMJAY योजना के तहत नामांकन के लिए पात्र हैं, भले ही उनके पास SAIL मेडिक्लेम योजना के तहत कवरेज हो। PMJAY हेल्पलाइन द्वारा यह पुष्टि की गई है कि यदि कोई व्यक्ति किसी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कवर है, तो PMJAY योजना के तहत लाभ लेने के लिए इसे सरेंडर करना।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की पूर्व कर्मी व पंडवानी गायिका तीजन बाई की आर्थिक हालत नाजुक, CM साय ने भेजा 5 लाख का चेक, मेडिकल टीम तैनात

5. सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्य अस्पताल में परिचारकों के साथ व्हील चेयर की व्यवस्था की सराहना की। प्रबंधन के साथ चर्चा के लिए निम्नलिखित अस्पताल संबंधी चिंताओं पर विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे DIC, बच्चों से कहा-सोशल मीडिया से रहें दूर

6. एनके बंछोर ने पर्क्स एरियर, ईपीएस 95, मेडिक्लेम में आईपीडी राशि में वृद्धि आदि सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नवीनतम विस्तृत जानकारी दी। परविंदर सिंह ने भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की।

7. टीपीए मेसर्स एमडी इंडिया के हुसैन ने सेल मेडिक्लेम योजना के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात की और सदस्यों के सवालों के जवाब दिए।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात के आयात और मुक्त व्यापार समझौते पर सरकार के ताज़ा आंकड़े

8. Hitek हॉस्पिटल और रिवाइवल हॉस्पिटल, भिलाई द्वारा प्रस्तुति दी गई।

अस्पताल और डाक्टरों पर ये चर्चा

-संविदा के आधार पर काम करने वाले डॉक्टरों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग की सुबिधा होनी चाहिए। खासकर न्यूक्लियर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, मेडिसिन, चेस्ट आदि में, ताकि ओपीडी में भीड़ और अनिश्चितता से बचा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में ‘सेल शाबाश’ से 27 कर्मचारी पुरस्कृत

-गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ओपीडी में संविदा डॉक्टरों द्वारा काम के घंटों में भारी असमानता और मरीजों के कुप्रबंधन को मेडिसिन ओपीडी (पूर्व सीएमओ द्वारा) और चेस्ट विभाग में मरीजों के बेहतरीन कामकाज और प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए हल किया जाना है।

-योग्य मामलों में, मेडिसिन ओपीडी में एक अपॉइंटमेंट के साथ पति और पत्नी दोनों द्वारा परामर्श के लिए प्रावधान किया जा सकता है

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने नई विमान सेवा 19 दिसंबर से, किराया 999 रुपए

-जी-ओपीडी या 1सी में दवाओं को दोहराने के लिए, मरीज को लाना अनिवार्य नहीं किया जा सकता है।

-ओपीडी में 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मरीजों के लिए पूर्व अपॉइंटमेंट को माफ किया जा सकता है।

-योग्य मरीजों को एक बार में 2 महीने के लिए दोहराई जाने वाली दवाएं जारी की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट प्लांट के मजदूर नहीं करेंगे ओवर टाइम, वेतन समझौते पर हंगामा, पढ़िए डिटेल