Suchnaji

Good News: इसी महीने लांच होगी धांसू कारें, यहां समझिए फीचर और स्पेसिफिकेशन

Good News: इसी महीने लांच होगी धांसू कारें, यहां समझिए फीचर और स्पेसिफिकेशन

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। अगर आप कार खरीदना चाह रहे हैं तो यह न्यू ईयर आपके लिए गुड न्यूज लेकर आया है। ईयर 2024 के स्टार्टिंग मंथ जनवरी में आपके लिए शानदार कारें लांच हो रही है। इस जनवरी महीने पांच तगड़ी कारें बाजार में आ रही हैं। न्यूली लांच होने वाली कारों के फिचर्स और स्पेसिफिकेशन जानकर आ हैरान रह जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग में सफ़ेद बाघों के कुनबे में 2 नए मेहमान, दीदार 5 जनवरी से

AD DESCRIPTION

न्यू ईयर के साथ ही ऑटोमोबाइल्स कंपनीज ने भी अपने न्यूली और अपग्रेडेड मॉडल के साथ कस्टमर्स को एट्रैक्ट करने के लिए तगड़ी प्लानिंग कर ली हैं। आइए, हम आपको इन कारों के बारे में डिटेल्स बताते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Exclusive News: EPS 95 Higher Pension 73 हजार 225 रुपए, EPFO ने चौकाया

Mercedes-Benz : आठ जनवरी को अपनी GLS का फेसलिफ्टेड वर्जन इंडियन ऑटोमोबाइल्स बाजार में लॉन्च करने जा रही हैं। इसको मार्केट में लॉन्च करने की तारीख पर ही कंपनी अपने इस धांसू मॉडल की रेट का भी ऐलान किए जाने की चर्चा की जा रही हैं। मर्सिडीज बेंज GLS facelift में नए रि-डिजाइन्ड बंफर, न्यू अपडेट LED लाइट सेटअप, नए फ्रंट, ग्रिल्स और हाई ग्लॉस ब्लैक सराउंड्स के साथ कई अपडेट फीचर इसमें मिलने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: बाहरी NJCS नेताओं पर आ रही आफत, श्रम मंत्रालय हरकत में, इस्पात मंत्रालय पर टिकी नज़र

इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई अपहोल्स्ट्री और डेश–बोर्ड के साथ ही मर्सिडीज का MBUX इंफोटेनमेंट और इंटरटेनमेंट सिस्टम भी मिलने जा रहा हैं। इसमें 03 डिस्पले मोड्स भी मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : पिछली हड़ताल से पहले SAIL प्रबंधन ने की थी 6 दिन तक वर्चुअल बैठक, अबकी क्यों नहीं…

Hyundai Creta: ह्युंडई अपनी लोकप्रिय क्रेटा का फेसलिफ्टेड मॉडल 16 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा हैं। सूत्रों की मानें तो SUV में रि–डिजाइन ग्रिल, स्प्लिट प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और हॉरिजॉन्टल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप इसमें मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: ट्रक चालक 5 बैरियर तोड़ चुके, BSP ने फिर लगाया, अब नहीं जाएंगे भारी वाहन

इसका अपडेट 10.25 इंच इनफोर्टेनमेंट और इंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ आने की संभावना जताई जा रही हैं। इसकी सिक्योरिटी फीचर में ADAS और 360 डिग्री कैमरा जोड़े जाने की भी उम्मीद जताई जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : पिछली हड़ताल से पहले SAIL प्रबंधन ने की थी 6 दिन तक वर्चुअल बैठक, अबकी क्यों नहीं…

Kia Sonet facelift : किआ की सोनेट फेसलिफ्ट की जनवरी महीने के मध्य तक बाजार में आने की उम्मीद जताई जा रही हैं। इसकी एडवांस बुकिंग पूर्व से शुरू कर दी गई हैं। SUV को कुछ मामूली इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट के साथ लेवल–वन के ADAS और एक 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर मिलने की संभावना जताई जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने नौसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाला, पढ़िए कॅरियर

Mahindra XUV-300 : महिंद्रा अपनी फेमस XUV–300 के फेसलिफ्ट सेगमेंट जनवरी के ही लास्ट तक लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही हैं। रि-डिजाइन XUV–300 में नए ड्रॉप-डाउन LED डे-टाइम रनिंग लैंप और कनेक्टेड LED लाइट बार के साथ एक एकदम न्यू फ्रंट और रियर एंड इसमें मिल सकता हैं। इसमें 10.25 टच स्क्रीन के साथ ही साथ पैनारोमिक सनरूफ मिलने की भी उम्मीद की जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज दूसरे दिन भी पहुंचे कर्मचारियों के पास

Mahindra एक्सयूवी 400 : महिंद्रा अपनी अपकमिंग XUV 400 ईवी (EV) फेसलिफ्टेड को भी जनवरी महीने के लास्ट में लॉन्च कर सकती हैं। इसमें 10.25 इंच की इनफोर्टेनमेंट और इंटरटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर मिलने की बात कही जा रही हैं।