- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में सीएम ने परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी को उनकी जयंती पर नमन किया।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। बाबा गुरु घासीदास जी को उनकी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pandit Deendayal Upadhyay Auditorium) में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी, कवासी लखमा, गोमती साय, नीलकंठ टेकाम सहित अन्य विधायक और आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) द्वारा आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में सीएम ने परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने समाज को मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। कहा-आज हमारे समाज के लिए सौभाग्य की बात है कि जिस छत्तीसगढ़ में करीब 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है। वहां सबकी अपेक्षा थी कि आदिवासी मुख्यमंत्री बने।
हमारे आदिवासी समाज की उम्मीद को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi ji) ने पूरा किया है। आज पूरी दुनिया में हमारे देश का डंका बज रहा है, हमारे प्रधानमंत्री जी के कारण।