NUSI यूनियन को लता मंगेशकर ने दिया था अपना फॉर्म हाउस, रिटायरमेंट के बाद Resort में कट रही कर्मचारियों की जिंदगी

  • ट्रेनिंग सेंटर 10 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 10 ब्लॉक बने हुए हैं तथा एक साथ 200 लोगों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था है।

सूचनाजी न्यूज, लोनावाला। नेशनल यूनियन ऑफ सीफर्स ऑफ इंडिया (National Union of Seafarers of India) यानी NUSI…। महाराष्ट्र के लोनावाला में इसे हर कोई जानता है। देश की ऐसी ट्रेड यूनियन जो कर्मचारियों के हक की बात करती है। साथ ही जिंगदी भर साथ निभाती है। अकेलेपन से जूझ रहे सैकड़ों कर्मचारियों का एक बड़ा परिवार बना हुआ है। साथ रहना, खाना और मस्ती…। वह भी महाराष्ट्र के लोनावाला में…।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Steel Metal Engineering Workers Federation का एलान, सेल मुख्यालय का होगा घेराव और अनशन

यहां के कर्मचारियों का जज्बा देख स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने फॉर्म हाउस का दरवाजा ही इनके लिए खोल दिया था, जहां, वृद्धाश्रम चल रहा है। वृद्धाश्रम कहना गलत होगा, क्योंकि यहां रिजॉर्ट (Resort) जैसी पूरी सुविधा है। लता जी दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके इस योगदान को आज भी याद किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Assembly Elections 2023: Election Commission के आदेश पर MP, CG, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम के हर जिले में तबादला, जानिए सरकारों का कार्यकाल

स्टील मेटल इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Steel Metal Engineering Workers Federation Of India)
की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लोनावाला (महाराष्ट्र) में संपन्न हुई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के सभी प्लांट के एचएमएस प्रतिनिधि यहां पहुंचे।

स्मैफी के महासचिव संजय बढ़ावकर ने देशभर से पहुंचे प्रतिनिधियों को नूसी (NUSI) यूनियन के बारे में जानकारी दी। बताया कि यह स्थान कभी स्वर्गीय लता मंगेशकर का फॉर्म हाउस था। उन्होंने नूसी यूनियन की गतिविधियों को देखते हुए इस फॉर्म हाउस को श्रमिक हित में यूनियन को दे दिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Durgapur Steel Plant में धमाका, जले 15 कर्मचारी…! वायरल फोटो ने मचाया दहशत, Suchnaji.com लाया सच

यह यूनियन समुद्र में चलने वाले जहाज में कार्य करने वाले कर्मचारियों की यूनियन है, जिसकी सदस्यता 25000 से ज्यादा है। यूनियन द्वारा इस स्थान को ट्रेनिंग सेंटर बनाया तथा इस ट्रेनिंग सेंटर में ओल्ड एज होम का निर्माण भी किया, जिसमें ऐसे कर्मचारी जो यूनियन के सदस्य हैं।

सेवानिवृत्त होने के पश्चात यदि कर्मचारी के बच्चे उनके साथ नहीं रहते तो यूनियन ऐसे कर्मचारियों की जीवन पर्यंत निशुल्क देखभाल करती है। यह ट्रेनिंग सेंटर 10 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 10 ब्लॉक बने हुए हैं तथा एक साथ 200 लोगों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हॉयर पेंशन फॉर्मूला: लाखों का हिसाब फिर बिगड़ा, EPFO ने हटाया सर्कुलर

लोनावाला स्थित नूसी (नेशनल यूनियन ऑफ सीफेयर ऑफ इंडिया) एचएमएस के ट्रेनिंग सेंटर में मंथन करने पहुंचे भिलाई एचएमसस के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि जो सुना था, वही दिखा। समाजसेवा का जज्बा देखने को मिला।

लोनावाला में इसके रिसॉर्ट में बुजुर्गों के लिए एक घर, साथ ही एक ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल है। यह गोवा में एक अस्पताल भी चलाता है। NUSI का सपोर्ट ऑफिस सभी असीमित मुफ्त स्नैक्स, साथ ही एक मुफ्त कंप्यूटर सेवा प्रदान करता है।

NUSI के पास एक छात्रवृत्ति अनुदान भी है जो लड़कियों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त देता है। एनयूएसआई युवा समिति कल्याण और चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती है, जिसमें एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम शामिल है।