Suchnaji

फेक वीडियो पर फफक पड़े विधायक देवेंद्र यादव, भाजपा पर गंदी सियासत का आरोप, देखिए वीडियो

फेक वीडियो पर फफक पड़े विधायक देवेंद्र यादव, भाजपा पर गंदी सियासत का आरोप, देखिए वीडियो

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाईनगर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हुए। सेक्टर-5 स्थित आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। फर्जी वीडियो को लेकर इतना भावुक हो गए कि आंखों से आंसू छलक उठा। कहा-मेरे साथ गलत हो रहा है। भजपा के लोग लड़ सकते हैं तो आएं, जमीन पर लड़ें। जनता मेरे साथ है। महादेव आइडी का पैसा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ के घर से पकड़ाने लग गया तो इस तरह की गंदगी राजनीति शुरू हो गई है।

AD DESCRIPTION

चुनाव को प्रभावित करने का आरोप भाजपा पर लगाया। यहां तक बोल दिया कि इस तरह फर्जी वीडियो से भाजपा चुनाव जीतना चाहती है तो जीत ले, लेकिन समाज में फैलाई जा रही गंदगी को कोई स्वीकार नहीं करेगा। अगर, सच्चाई है तो लाइए सामने। इस तरह का फर्जी वीडियो वायरल करने के भाजपा निम्न स्तर की राजनीति कर रही है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

देवेंद्र यादव ने कहा-भाजपा के कार्यकर्ता और नेता गलत वीडियो बनाकर पिछले समय से वीडियो वायरल कर रहे हैं। अफवाहों का बाजार गर्म किया। मुझे रोकने का प्रयास किया है। इनका स्तर इतना गिर गया कि आवाम और बच्चों के सामने गलत वीडियो बनाकर प्रस्तुत कर रहे हैं।

यह भाजपा की गंदी सोच और निम्न स्तर का है। चुनाव से पहले एक गलत वीडियो जारी किया गया है। एक शक्ल दिखाई दे रही है 5 सेकंड की। मुझे यह बात करने में भी गलत लग रही है। लेकिन भाजपा के लोग फर्जी वीडियो को वायरल कर रहे हैं। चुनाव का समय है।

 

वीडियो में एक ऐसी शक्ल दिखाई जा रही है, जिसमें मेरे जैसा व्यक्ति दिख रहा है। मॉक वीडियो बनाना आम बात हो गया है। एआई के जमाने में इस तरह का खेल चल रहा है। पहले मुझे गुंडा मवाली कहा गया। अब फर्जी एमएमएस वायरल किया जा रहा है।

मेरे सार्वनजिक जीवन के बाद अब व्यक्तिगत जीवन पर हाथ डाला गया है। मेरा भी परिवार है। गंदा वीडियो पेश कर चुनाव जीतना चाहते हो तो जीत लो। मैं इस तरह की गंदगी को स्वीकार नहीं कर सकता। मैं अब तमाशा नहीं बनाना चाहते हैं।

देवेंद्र यादव रो पड़े। करा लो जांच। जिससे जांच करानी हो करा लो, मैं सही हूं। विधायक ने कहा-हैदराबाद से वायरल हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। जिस नंबर से वायरल किया गया है, वह फोन बंद बता रहा है।