Suchnaji

मोदी सरकार के मंत्री ने पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण पर कही ये बातें

मोदी सरकार के मंत्री ने पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण पर कही ये बातें
  • अविवाहित और तलाकशुदा बेटियों और विधवाओं को पेंशन के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पेंशन राज्य मंत्री (Minister of State for Pension) ने दिल्ली स्थित आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल की उपलब्धियां और आगामी योजनाओं के बारे में दावे किए। ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension), पारिवारिक पेंशन (Family Pension), विधवा पेंशन आदि को लेकर कई तरह की बातें सामने आई है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की कैंटीन में गिरा कर्मचारी, मचा हड़कंप, पिछले दिनों रेस्ट रूम में मिल चुकी है लाश

केन्‍द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान, प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने एक बार फिर पेंशन पर खुलकर बात की।

ये खबर भी पढ़ें बधाई होईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण (Pension and Pensioners Welfare) पर डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ नागरिकों (Prime Minister Modi Senior Citizens) की चिंताओं के प्रति काफी संवेदनशील हैं और उनकी कल्‍पना को ध्‍यान में रखते हुए हमने पेंशन अदालतें शुरू की हैं। महिलाओं को सशक्त बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें बधाई होईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर

अविवाहित और तलाकशुदा बेटियों और विधवाओं को पेंशन के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने शासन में मानवीय दृष्टिकोण की आवश्यकता पर भी जोर दिया और शिकायतों के निवारण के बाद मंत्रालय द्वारा अपनाए गए मानवीय फीडबैक मॉडल को साझा किया।

ये खबर भी पढ़ें BIG BREAKING: Highway पर बड़ा Accident, ट्रेलर-बस की भीषण टक्कर, अब तक 18 की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी

मोदी सरकार 3.0 के नए सुधारों के बारे में पूछे जाने पर, डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने केन्‍द्रीय भर्ती  और शैक्षणिक संस्थान प्रवेश परीक्षाओं में बेईमानी से निपटने के लिए लागू किए गए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित तरीकों की रोकथाम) कानून 2024 पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें निजीकरण से बचाने का एकमात्र रास्ता SAIL में FSNL का विलय, SEFI ने झोंकी ताकत

और ऐसे मामलों में सरकार द्वारा शून्य सहिष्णुता और योग्यता के लिए महत्‍वाकांक्षा का आश्वासन दिया। डीओपीटी मंत्री (DOPT Minister) ने प्रशासनिक अधिकारियों के कौशल और क्षमता निर्माण को उन्नत करके शासन में भूमिका परिवर्तन के नियम पर भी जोर दिया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में रचनात्मक आलोचना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

ये खबर भी पढ़ें SAIL EO परीक्षा की पात्रता के लिए डिप्लोमा इंजीनियर को लग रहे 16 साल, न्याय कीजिए

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117