छत्तीसगढ़ में इंडस्ट्री को और विस्तार देने जुटे 200 से ज्यादा उद्योगपति, सरकार ने कही ये बात…

  • सीएसआईडीसी के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय की अध्यक्षता में हुई औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। सीएसआईडीसी (CSIDC) के अध्यक्ष डॉ. डॉ नंद कुमार साय ने औद्योगिक संगठनों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में बैठक की।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए डॉ. नंदकुमार साय (Dr. Nandkumar Sai ) ने सभी औद्योगिक संगठनों को औद्योगिक अधोसंरचना को उत्कृष्ट श्रेणी पर लाने सभी उद्योगों को एक अच्छी सुविधा प्रदान करने और भविष्य में उन्हें अपने उद्योग चलाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आए, इस संबंध में चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP ने 65.11 एकड़ जमीन और 389 मकानों से खदेड़ा कब्जेदारों को, एक्शन रहेगा जारी

उरला इंडस्ट्री एसोसिएशन (Urla Industry Association ) के अध्यक्ष श्री अश्विन गर्ग एवं विभिन्न उद्योग संघ के प्रतिनिधियों ने सीएसआईडीसी (SCIDC) के औद्योगिक क्षेत्र में लगने वाले स्थानीय कर से उद्योगों को मुक्त करने पर छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Exclusive News: EPS 95 हायर पेंशन में EPFO जोड़ चुका है चक्रवृद्धि ब्याज, अब 12 लाख नहीं 4 से 6 लाख करें जमा

आयोजित कार्यक्रम में उद्योग जगत के लगभग 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर सीएसआईडीसी (SCIDC) के कार्यपालक संचालक अनिल श्रीवास्तव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव आलोक त्रिवेदी तथा उद्योग संचालनालय के संजय गजघाटे मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  NMDC को मिला इनोवेटिव HR प्रैक्टिसेज अवार्ड के साथ बेस्ट आर्गनाइजेशन का पुरस्कार

बैठक में प्रमुख रूप से कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Confederation of Indian Industry) , पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, उरला इंडस्ट्री एसोसिएशन (Urla Industry Association ), प्लास्टिक इंडस्ट्री एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, छत्तीसगढ़ रि-रोलिंग मिल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं व्यापार उद्योग संगठन, दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) के अध्यक्ष अमर परवानी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक ओपी बंजारे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत