घर का बच्चा न बिगड़े, इसलिए माताओं-बहनों को ध्यान देना होगा, कांग्रेस सरकार बदलना होगा-पाण्डेय

  • छावनी में तीज मिलन समारोह, तीजा तिहार का हुआ आयोजन। हजारों की संख्या में छावनीवासी झूमे पद्मश्री अनुज शर्मा के गानों पर।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। छावनी मंगल बाजार (Chhavani Mangan Bazar) में आज तीज मिलन समारोह तीजा तिहार (Teej Milan Ceremony Teeja Tihar) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय (Former Cabinet Minister Premprakash Pandey) व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कलाकार व भाजपा नेता पद्मश्री अनुज शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान श्री पाण्डेय की उपस्थिति में छावनी क्षेत्र (Chhawani Area) के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों की शुरूआत हो चुकी है, और आगे लोकतंत्र का भी बड़ा त्योहार आने वाला है जिसमें सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और भिलाई (Bhilai) की खोई हुई पहचान वापस दिलाने के लिए कार्य करना है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95, Gratuity की समस्या का समाधान कर रहा Ex-Employees Welfare Association BSP & SAIL, कीजिए इन नंबरों पर कॉल

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय (Prem Prakash Pandey) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी माताओं-बहनों को तीजा तिहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छावनी एक पूरे नगर के समान है, जहां हर त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यहां हर घर में सनातन और भारतीय संस्कृति का प्रतिरूप देखने को मिलता है। तीजा तिहार के साथ ही अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और साथ ही आने वाले समय में लोकतंत्र का भी त्योहार आने वाला है। इस बड़े त्योहार में भी सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और भिलाई की खोई हुई पहचान, भिलाई की संस्कृति को वापस दिलाने का कार्य करना है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सीधी भर्ती के पदों पर Stipend का प्रावधान समाप्त

पहले आईआईटी की बात होती आज महादेव आईडी की बात होती है – पाण्डेय

श्री पाण्डेय ने कहा कि आज भिलाई (Bhilai) अपनी पहचान खो चुका है, जिस भिलाई में आईआईटी (IIT) की बात होती थी, आज वहां महादेव आईडी की बात हो रही है। आज भिलाई सहित पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, लूट मची हुई है। घर के बच्चे सट्टा, अपराध और नशे के आगोश में समा रहा है। जब बच्चा बिगड़ता है तो सबसे ज्यादा चिंता और दर्द घर की माताओं-बहनों को हो रही है इसलिए सभी माताओं-बहनों को विशेष ध्यान देना होगा और आने वाले लोकतंत्र के त्योहार में सही का चुनाव करके एक बार फिर भिलाई को उसकी पहचान दिलानी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: टाउनशिप के आवास, सड़क का जिम्मा संभालेगी NBCC India, डीआइसी की मौजूदगी में MOU साइन

छत्तीसगढ़ी कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा (Chhattisgarhi artist Padmashree Anuj Sharma) ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल भाजपा (BJP) ही एक ऐसी पार्टी जो राष्ट्र और राष्ट्र की जनता के हित के बारे में सोचती है। भाजपा, भारत की जनता की पार्टी है और इसलिए ही जनता के हित और विकास को प्राथमिकता देती है।

ये खबर भी पढ़ें : CG जनसंपर्क विभाग में 5 अधिकारी संयुक्त संचालक और 14 अधिकारी उप संचालक के पद पर प्रमोट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) केवल घोटाला करना जानती है, आज प्रदेश में हर ओर केवल घोटाले ही नजर आ रहे हैं। सरकार की अनदेखी से जनता बेहाल हो चुकी है इसलिए इस बार कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को बदलना होगा। इस दौरान श्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ी भजन के माध्यम से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध किया। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कांग्रेस की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने और प्रदेश सहित भिलाई में कमल खिलाने का प्रण लिया।

ये खबर भी पढ़ें : समय से पहले स्टील मेटल, इंजीनियरिंग फेडरेशन का चुनाव, त्यागी, राजेंद्र सिंह और संजय वढ़ावकर के हाथ सत्ता, हरभजन सिद्धू ने दिया-वोट पर चोट का नारा

कार्यक्रम के दौरान छावनी वार्ड 40 सतनामी पारा व वार्ड 41 श्रमिक नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय (Prem prakash Pandey) की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। इनमें मुकेश यादव, सुमीत, दुर्गेश, समीर, वेदप्रकाश, राजा, रितिक, मनोज, तारकेश्वर, रीशु गायकवाड़, भारत उके, हर्ष कुर्रे, वेदप्रकाश, रूपेश बंजारे, भोजराज, ओमप्रकाश, लोवन यादव, राकेश साव, सोनू, मोहित, राहुल, दीपक, झगू यादव, जीतू यादव सहित युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया।

ये खबर भी पढ़ें : बोनस मीटिंग से पहले SAIL चेयरमैन, सभी डायरेक्टर, DIC और NJCS लीडर इसी महीने पहली बार होंगे आमने-सामने

पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने सभी साथियों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही इस बार भिलाई सहित पूरे प्रदेश में कमल खिलेगा। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजकगण, शहीद चुम्मन यादव की माताजी पार्षद श्रीमती गिरीजा बंछोर, श्रीमती वीणा चंद्राकर, श्रीमती सरिता बघेल, श्रीमती ईश्वरी नेताम, निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद पीयूष मिश्रा, निखिल ताठे, उपेन्द्र, हर्ष सिंह, गीतांजलि कौशिक, गजेंद्र यादव, जीत हेमचंद यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में भिलाईवासी उपस्थित हुए।

ये खबर भी पढ़ें : PM Modi का MP-CG दौरा: मध्य प्रदेश को 50,700 करोड़ व छत्तीसगढ़ को देंगे 6,350 करोड़ की सौगात, तीसरी रेल लाइन और दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर का भी नाम