- कर्मचारी कैटेगरी में रेल एंड रोड सेफ्टी के तहत डिफेंसीव ड्राइविंग ट्रेनर के तहत तीन विशेष पुरस्कार दिए गए। प्रथम पुरस्कार विकास पात्रे को मिला।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में सेफ्टी को लेकर किए जा रहे प्रयासों का रिजल्ट दिख रहा है। बिहेवियर इंटरवेंशन के अंतर्गत सर्वोत्तम कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को खुद डायरेक्ट इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने सम्मानित किया।
बीआइसीएफटी अध्यक्ष तापस दास गुप्ता का सफलतम प्रयास माना जा रहा है। एचआरडीसी सभागार में कुल 9 कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए। बिहेवियर इंटरवेंशन की भूमिका थीम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जोन द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सेफ्टी के लिए किए गए कार्य एवं इनीशिएटिव पर पावर प्रेजेंटेशन विभाग द्वारा दिया गया।
साथ ही 9 श्रेणी में पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बन दास गुप्ता व अतिथि विशेष ED works अंजनी कुमार थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक आयरन बीआईसीएफटी प्रमुख तापस दास गुप्ता ने बिहेवियर इंटरवेंशन के अंतर्गत किए जा रहे किया जा रहे कार्यों व उपयुक्त उपलब्धियां पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ सोनटेके, श्रीकांत और बोनिया मुखर्जी ने भी कार्यक्रम की महत्ता एवं उसकी उपलब्धि को डाटा के माध्यम से बताया। swasya के उच्च अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। 9 कैटेगरी में से पांच कैटेगरी के पुरस्कार पीबीएस के द्वारा जीते गए।
बेस्ट डीआईसी लीडर (बी आई) श्रीनिवास महाप्रबंधक एसएमएस 3, व राजीव पांडे मुख्य महाप्रबंधक पीवीएस थे। एसएमएस 3 की अधिकारी पुष्पा एंब्रोस को भी विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कर्मचारी कैटेगरी में रेल एंड रोड सेफ्टी के तहत डिफेंसीव ड्राइविंग ट्रेनर के तहत तीन विशेष पुरस्कार दिए गए। प्रथम पुरस्कार विकास पात्रे,एक्सीलेंट परफॉर्मेंस ब्लास्ट फर्नेस, द्वितीय पुरस्कार विमलेश्वर पांडेय ग्रेट कंट्रीब्यूशन परफॉर्मेंस पीवीपुल प्लांट गैरेज, तृतीय श्वेता झा ऑल अराउंड परफॉर्मेंस ब्लास्ट फर्नेस को मिला।
Chhattisgarh के Nursing Colleges का समागम 30 से भिलाई में, शोध और तकनीकी पर होगी बात
टॉप 3 नॉन ईवीआई ट्रेनर परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन ड्यूरिंग ट्रेंनिंग के लिए गुलाम अशरफ ब्लास्ट फर्नेस, लक्ष्मी देवांगन ब्लास्ट फर्नेस एवं मोहम्मद रफी पीबीएस 2 को दिया गया।
इस कार्यक्रम में सभी जोन के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे। ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस- 2, एसपी, ओएचपी, एसएमएस-3, ईएमडी, मैकेनिकल जोन मिल जोन, टाउनशिप, सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, पावर फैसिलिटी जोन के प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन मैनेजर निशा बाउल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बोनिया मुखर्जी ने किया। टेक्निकल एक्सपर्ट एवं सहयोगी टीम में मुख्य रूप से श्रद्धा सिंह, देवेंद्र चौधरी, मोनिका, भारती, मधु, भरत यादव, विनोद ठाकुर इत्यादि का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा।
22 नए अफसरों के साथ BSP Officers Association ने शुरू कर दी नई परंपरा