सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स यूनियन-ऐक्टू के महासचिव श्याम लाल साहू ने कहा-केंद्र सरकार और कार्पोरेट घरानों के निर्देश पर पेंशन योजना को खटाई में डालने का षड़यंत्र है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पेंशन की ताजा खबर: उच्च वेतन पर पेंशन (Pension) लेने के लिए जो कर्मी सहमति पत्र दे रहे हैं, उनके सीपीएफ फंड से ईपीएफओ को फंड स्थानांतरित करने के लिए प्रबंधन द्वारा एनआरएल (NRL) फार्म भरवाया जाना कर्मियों के साथ धोखाधड़ी है।
यह बात कर्मचारियों की तरफ से अब आनी शुरू हो गई है। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं। पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू (CITU) के बाद अब एक्टू (AICCTU) ने भी प्रबंधन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स यूनियन-ऐक्टू के महासचिव श्याम लाल साहू ने इस परिप्रेक्ष्य में कहा है कि यह केंद्र सरकार और कार्पोरेट घरानों के निर्देश पर पेंशन योजना को खटाई में डालने का षड़यंत्र है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95: हायर पेंशन की चिंता, EPFO का छुपा एजेंडा…! उठा सवालों का झंडा
उन्होंने कहा कि जिन कर्मियों ने उच्च पेंशन (Higher Pension) के लिए सहमति दी है। उन्हें इस बात पर आपत्ति नहीं है कि उनके सीपीएफ से उच्च पेंशन के लिए राशि स्थानांतरित की जाएं।
लेकिन प्रबंधन द्वारा सीपीएफ (CPF) से ईपीएफओ (EPFO) को राशि स्थानांतरित करने के बजाय एनआरएल (NRL) लेकर मांग की गई राशि जमा करवाने के लिए कर्मियों से फार्म भरवाया जाना पूरी तरह धोखाधड़ी है।
इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और तमाम प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरी कर उच्च पेंशन योजना को अमलीजामा दिया जाना चाहिए, ताकि लंबे समय से प्रतीक्षारत पूर्व कर्मियों को जल्द इसका फायदा मिल सके।