- भाजपा सरकार बदलते ही बदल गई भिलाई टाउनशिप की बैकलाइन संवारने की योजना, आज भी समस्या की जस की तस
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) पोल-खोल अभियान लेकर आया है। भाजपा शासन काल में भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) की बैकलाइन के लिए एक बजट तय किया गया था। इसके तहत बैकलाइन को सुधारने काम होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। करीब 8 कोड़ रुपए इसके लिए तय किया गया था।
पेवर ब्लॉक लगाकर बैक लाइन को साफ करने की तैयारी थी। लेकिन, सरकार बदल गई और योजना भी। भिलाईनगर सीट (Bhilai Nagar Seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय (Former cabinet minister Prem Prakash Pandey) ने मौजूदा विधायक पर हमला बोला है।
मंत्री का कहना है कि बैकलाइन की समस्या का स्थाई समाधान होना था, लेकिन पेवर ब्लॉक को बैक साइड में करने के बजाय फ्रंट पर कर दिया गया, जिससे आज भी समस्या बनी हुई है। टाउनशिपवासियों को कोई राहत नहीं मिली है। जबकि फ्रंट पर पेवर ब्लॉक की उतनी जरूरत नहीं थी, जितनी बैकलाइन को है।
ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: जोगी कांग्रेस की आई एक और लिस्ट, देखें किसे-कहां से मिला टिकट
छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Govt) राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) के उप सचिव जेवियर केरकेट्टा की ओर से दुर्ग जिले के तत्कालीन कलेक्टर को इस बाबत पत्र लिखा गया था।
पर्यावरण-अधोसंरचना विकास निधि से स्वीकृत कार्य वर्ष 2018-19 की जानकारी दी गई थी। राज्य शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए विभिन्न कार्यों के लिए कुल 28 करोड़ 10 लाख 86 हजार रुपए की स्वीकृति संलग्न सूची के साथ पेश की गई थी। व्यय की स्वीकृति पर्यावरण अधोसंरचना विकास निधि के व्यय हेतु गठित शासी समिति की बैठक 12.09.2018 द्वारा प्रदान की गई थी।
पूरी सूची पर नजर डालें तो 2018 के परिसीमन के मुताबिक वार्ड 46 के सेक्टर-3 में बैकलाइन में पेविंग ब्लॉक, वार्ड-47 सेक्टर-1 पूर्व, वार्ड-48 सेक्टर-1 पश्चिम, वार्ड-49 सेक्टर-2, वार्ड-50 सेक्टर-2 में बैकलाइन पेविंग का बजट स्वीकृत था।
इसी तरह सेक्टर-4 के वार्ड 51, वार्ड 52, सेक्टर-5 के वार्ड-53, 54 और 55 की बैकलाइन में भी पेविंग ब्लॉक का बजट घोषित था।
वहीं, सेक्टर-6 से 9 अत के वार्ड में भी बैकलाइन के लिए राशि तय की गई थी। इसी तरह सेक्टर-5 व सेक्टर-6 के नालों के लिए रिटेनिंग वाल निर्माण का भी बजट तय था।