SAIL Meeting 2023 Update: चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने NJCS नेताओं को दिया बड़ा झटका, कहा-इस मीटिंग में कोई बात नहीं होगी बोनस-एरियर पर…

  • सेल ने Production Productivity Meeting 2023 की बैठक में उत्पादन 19 एमटी से 32 एमटी करने का लक्ष्य तय किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL Production Productivity Meeting 2023 Update: की मीटिंग में प्रबंधन ने अपना रिपोर्ट कार्ड और भविष्य का रोडमैप पेश कर दिया है। सेल का लक्ष्य 19 एमटी प्रोडक्शन को 32 एमटी तक ले जाना है। इसके लिए सभी प्लांट पर फोकस किया जा रहा है। उत्पादन बढ़ाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: 28 हजार से ज्यादा नहीं मिलेगा बोनस, BSP, सेलम, DSP, ASP, राजहरा, RSP में धरना-प्रदर्शन शुरू

एनजेसीएस यूनियन नेताओं (NJCS Union Leaders) ने दावा किया था कि बैठक में बोनस (Bonus) और बकाया एरियर आदि विषयों पर प्रबंधन को घेरा जाएगा। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। यूनियन नेता बार-बार यही पूछते रहे कि कोई एक तारीख बता दीजिए कि बोनस मीटिंग कब होगी। बकाया एरियर और भत्तों पर कब चर्चा होगी। सारी बातों को सुनने के बाद सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने दो टूक बोल दिया कि यह बैठक प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी की है। ये बोनस या एरियर को लेकर बैठक नहीं हो रही है। इसलिए यहां मैं इस विषय पर कोई चर्चा नहीं करूंगा। न ही कोई तारीख बताऊंगा। कर्मचारियों के मुद्दे पर अलग से बात होगी, जिसकी जानकारी सबको दे दी जाएगी।

 ये खबर भी पढ़ें :  Digital Library Khursipar: 10 लाख ई बुक, फ्री में कीजिए UPSC, CG PSC, रेलवे, बैंक, SSC की तैयारी

प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी (Production and Productivity ) की मीटिंग शाम 6.40 बजे समाप्त हो गई। इसके बाद दो दर्जन एनजेसीएस यूनियन नेता अपने-अपने होटल की ओर रवाना हो गए। चेहरे की रंगत उड़ चुकी है। कर्मचारियों के बीच आखिर अब क्या जवाब देंगे, इसको लेकर चिंता जाहिर की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट में अब भाई साहब नेटवर्क लगेगा… BSNL का

प्रोडक्शन-प्रोडक्टविटी मीटिंग (Production and Productivity Meeting) को लेकर पहले से एनजेसीएस यूनियन नेता दावा कर रहे थे कि हंगामा करेंगे। जोरदार तरीके से बात उठाएंगे। सारे दावे हवा-हवाई साबित हुए। यूनियन नेता भी शांति से बात उठाते रहे। बीच-बीच में बोनस और एरियर पर निवेदन करते रहे कि इन विषयों पर चर्चा होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट: BIDU के चुनाव में भारी उलटफेर, हैरान कर देगा रिजल्ट, पढ़िए खबर

बैठक में सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (SAIL Chairman Amarendu Prakash) डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी, डायरेक्टर टेक्नीकल एके सिंह, डायरेक्टर कामर्शियल वीएस चक्रवर्ती शामिल हुए। इनके अलावा वर्चुली भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, बोकारो के कार्यवाहक व आरएसपी के डीआइसी अतनु भौमिक, दुर्गापुर व इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के डीआइसी बीपी सिंह जुड़े रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: दुर्ग जिले में बढ़े 39 हजार 364 वोटर, पढ़िए किस सीट पर कितने मतदाता

एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) की ओर से सीटू से ललित मिश्र, तपन सेन, राउरकेला से बसंत नायक, भिलाई से डीवीएस रेड्‌डी, सेलम से राजेंद्रन, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से सोरेन चट्‌टोपाध्याय, डीएसपी से बिश्वरूप बनर्जी, सीमांतो चटर्जी। एचएमएस से राजेंद्र सिंह-बोकारो, संजय वढ़ाकर, दुर्गापुर से सुकांत रक्षित, तापस राय।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Vidhan Sabha Chunav 2023: लगने जा रही आचार संहिता, वेबसाइट से नेताजी की फोटो हटाने का आदेश

इंटक से संजीवा रेड्‌डी शामिल नहीं हुए हैं। बोकारो (Bokaro) से बीएन चौबे, भिलाई से वंश बहादुर सिंह, एसके बघेल, राउरकेला से पनिकर, एसके बेहरा, दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) से रजत दीक्षित, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) से हरजीत सिंह मीटिंग में मौजूद हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों-अधिकारियों ने अपनी आवाज से लता मंगेशकर की यादें की ताज़ा

इसी तरह एटक से रमेंद्र कुमार की जगह पर बोकारो से बीएस गिरी दिल्ली बैठक में शामिल हुए हैं। इनके अलावा रामाश्रय प्रसाद सिंह, डी आदिनारायण सिंह बैठे हैं। इसी तरह एनजेसीएस (NJCS) के अन्य सदस्य आरआइएनएल से के श्रीनिवास राव, रंजय कुमार, सेलम से अरुण मूर्ति शामिल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Financial year 2023-24: बोकारो स्टील प्लांट ने प्रथम छमाही और सितंबर में बनाया नया रिकॉर्ड