SAIL NJCS: कर्मचारियों के टूट सकते हैं ख्वाब, BSL के ED वर्क्स कार्यालय पर 9 को चढ़ाई

  • सेल प्रबंधन ने वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के रिजल्ट खराब होने की बात कही। एचएमएस ने टेबल और सड़क पर आवाज उठाने की रणनीति बनाई।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के कर्मचारियों के 39 माह के बकाया एरियर, भत्ते आदि को लेकर बवाल होने जा रहा है। क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ-एचएमएस के महामंत्री एवं एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने सेल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Ispat General Hospital में बच्चों को दूध पिलाने माताओं की लगी लाइन

दिल्ली में सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश और डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह से मुलाकात के बाद अब बोकारो में 9 अगस्त को हंगामा होने जा रहा है। सेल प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बावजूद बोकारो में ईडी वर्क्स कार्यालय पर चढ़ाई का कारण भी राजेंद्र सिंह ने बता दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस 5 दुर्गा का मना 10वां बर्थ-डे, कटा केक, खिले चेहरे

Suchnaji.com से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग टेबल पर बात भी करेंगे और जमीन पर आवाज भी उठाते रहेंगे। संघर्ष का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं। कर्मचारियों का हक जब तक नहीं मिल जाता, ये सिलसिला जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें:  देश के सभी केंद्रीय भंडार स्टोर्स पर अब मिलेंगे छत्तीसगढ़ी हर्बल प्रोडक्ट, 3 सरकारी संस्थाओं में एमओयू साइन

एक सवाल के जवाब में राजेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली मीटिंग के दौरान प्रबंधन ने अपना रोना शुरू कर दिया था। पहली तिमाही में खराब रिजल्ट की बात कही गई। प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से बोल दिया कि हालात अच्छे नहीं दिख रहे हैं। इस बयान का मकसद यह था कि यूनियन कोई दबाव न बनाए।

ये खबर भी पढ़ें:  IISCO Employees Co-Operative Credit Society के 12 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चुनाव 8 सितंबर को

लेकिन, यह सच्चाई है कि पिछले वित्तीय वर्ष के रिजल्ट ने इतिहास रचा है। इसी आधार पर ही कर्मचारियों का बकाया, भत्ते आदि का भुगतान होना है। इसलिए प्रबंधन की कोई भी बहानेबाजी नहीं चलेगी। राजेंद्र सिंह ने कहा कि 9 अगस्त को बोकारो के ईडी वर्क्स कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नियमित और ठेका मजदूर एक साथ शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant: BSL OA अध्यक्ष एके सिंह संग 5 अफसरों का ट्रांसफर

प्रबंधन को दो टूक बोल दिया गया है कि एनजेसीएस की बैठक बुलाई जाए और सारे मामले हल किए जाएं। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी माह मीटिंग हो सकती है। प्रबंधन सभी एनजेसीएस यूनियन नेताओं से तारीख के विषय में बात करेगी। इसके बाद आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी।