SECL के 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई, CMD संग ये बने गवाह

  • प्रबंधन ने कहा-सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्य कौशल से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुंची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited)-एसईसीएल (SECL) मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 13 कर्मियों को सीएमडी कक्ष में विदाई दी गई। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।

ये खबर भी पढ़ें : PF NEWS: नियोक्ता की इस गलती से पूर्ण ब्याज का हकदार होता है EPFO सदस्य, पढ़िए 5 सवालों का जवाब

आरपी सिंह महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण), आर.के. पटेल महाप्रबंधक (उत्खनन), पी. मोहन्ती मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्रमशक्ति विभाग, राकेश कुमार मुख्य प्रबंधक उत्खनन विभाग, एस.जे. कपूर मुख्य प्रबंधक (सर्वे) योजना-परियोजना विभाग, सुरजीत बोस मुख्य प्रबंधक (खनन) योजना-परियोजना विभाग, संजीव यादव मुख्य प्रबंधक (खनन) सुरक्षा व बचाव विभाग, टी.के. मुखोपाध्याय प्रबंधक उत्खनन विभाग, ए.के. पाण्डेय प्रबंधक सिविल विभाग, सीएस.एस. क्षत्रीय कार्यालय अधीक्षक विक्रय विपणन विभाग, एस.एन. चटर्जी कार्यालय अधीक्षक उत्पादन विभाग, ए.के. शर्मा सुपरवाईजर (टेलीकाम) ईएण्डटी विभाग, बी.के. बिजलवान असिस्टेन्ट सुरवाईजर परिवहन विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP, विरोधी पार्टी के नेताओं की होगी ज्वॉइनिंग, पार्टी ज्वाइनिंग टोली तैयार

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में विदाई दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : CG Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में विभागों के बंटवारे में देरी की कांग्रेस कर रही आलोचना, BJP में अंदरखाने हो रही चर्चाएं

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुंची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: ‌आधे दर्जन से अधिक मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन, लोकसभा चुनाव की बड़ी रणनीति में BJP

सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहॉं के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उदघोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर ने निभाया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Strike 2024: बीएसपी कर्मचारियों ने मरौदा गेट पर डाला डेरा, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी