Suchnaji

बजट है कम और कार परचेसिंग की कर रहे प्लानिंग, देखिए सबसे सस्ती कारों की पूरी डिटेल रिपोर्ट

बजट है कम और कार परचेसिंग की कर रहे प्लानिंग, देखिए सबसे सस्ती कारों की पूरी डिटेल रिपोर्ट
  • तगड़े ऑफर्स, अपडेटेड मॉडल्स, कंपनीज द्वारा दिए जा रहे स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप लगातार Suchnaji.com पढ़ते रहिए।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। अगर आपका बजट कम है और आप बजट के चलते कार खरीदी को बार-बार टाल रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। आज हम आपको भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर (Indian automobile sector में मौजूद सबसे सस्ती कारों की पूरी डिटेल रिपोर्ट देंगे। इससे आपको कार खरीदी में काफी मदद मिल सकती है। साथ ही आपके फैमिली में कार की कमी की परेशानी भी दूर हो सकती है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : BMS की मान्यता काल खत्म होगी नवंबर में, इससे पहले ही सिर फुटव्वल, स्टे की कॉपी मिली BSP GM IR को

अगर आप छह लाख रुपए से कम कीमत में एक धांसू परफॉर्मेस, जबर्दस्त पिकअप, शानदार माइलेज और दिखने में खूबसूरत कार की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट केवल और केवल आपके लिए ही हैं।

आज Suchnaji.com News पर आपको मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Cars) की उन छह मॉडल्स के बारे में बताया जाएगा, जिसकी स्टार्टिंग प्राइज मतलब एक्स शोरूम प्राइस छह लाख रुपए से भी कम में हैं। कंपनी की इन एंट्री लेवल की कार पर अप्रैल 2024 के मिड से तगड़ा ऑफर भी प्रोवाइड किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile News: इंडिया में हाइब्रिड कार की लॉन्चिंग की तैयारी में हुंडई, जानिए कंपनी की लंबी-चौड़ी प्लानिंग

तो आइए इन मॉडल्स और प्राइज पर नजर डालते है…

मारुति सुजुकी के मॉडल्स में कई मुनाफे है। इसके एक्स शोरूम प्राइज पर डालें नजर

1) मारुति सुजुकी ऑल्टो के-टेन (Maruti Suzuki Alto K10) करीब चार लाख रुपए (04,00,000) रुपए से स्टार्ट आएगी।

2) मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) का एक्स शोरुम प्राइज चार लाख 27 हजार (04,27,000) रुपए से स्टार्ट है।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Sector: लगातार चार महीने से कंपनी बेच रही 50-50 हजार कारें, जानें ताबतोड़ कारोबार के पीछे की कहानी

3) मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) की कीमत भी काफी कम है। यह सेवन सीटर कार की शुरुआती कीमत पांच लाख 32 रुपए (05,32,000) से आरंभ होती है।

4) मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) को अच्छी फीचर वाली कार माना जाता है। इसकी शुरुआती कीमत पांच लाख 37 हजार रुपए (05,37,000) से स्टार्टिंग है।

5) मारुति सुजुकी वैगन-आर (Maruti Suzuki WagonR) की एक्स शोरूम प्राइज पांच लाख 55 हजार (05,55,000) रुपए है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में भीषण सड़क हादसा, CISF की 2 महिला सिपाही ICU में भर्ती, कार चालक फरार

6) मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की एक्स शोरूम कीमत पांच लाख 99 हजार (05,99,000) रुपए से है।

ऐसे ही तगड़े ऑफर्स, अपडेटेड मॉडल्स, कंपनीज द्वारा दिए जा रहे स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप लगातार Suchnaji.com पढ़ते रहिए।

ये खबर भी पढ़ें : सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं के मेरिट में आये छात्र छात्राओं को बधाई देने पहुंचे राजेन्द्र साहू           

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117