- श्रम मंत्रालय जल्द ही नवीनतम तकनीकों के उपयोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तथा मशीन लर्निंग (एमएल) पर कर रहा काम।
सूचनाजी न्यज, दिल्ली। नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) प्रोजेक्ट (National Career Service (NCS) Project) एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है, जिसे राष्ट्रीय रोजगार सेवा में बदलाव के लिए 20.07.2015 को लांच किया गया था। इसका उद्देश्य यह है कि जॉब मैचिंग, करियर काउंसलिंग, व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल विकास पाठ्यक्रम, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप आदि पर जानकारी उपलब्ध कराना है। विभिन्न प्रकार की रोजगार संबंधी सेवाएं (Employment Related Services) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म [www.ncs.gov.in] के माध्यम से ऑनलाइन मोड में प्रदान की जा रही है।
30 नवंबर 2023 तक एनसीएस प्लेटफॉर्म पर 2015 में इसके शुभारम्भ के बाद से 3.64 करोड़ से अधिक पंजीकृत बेरोजगार, 19.15 लाख नियोक्ता और 1.92 करोड़ से अधिक रिक्तियां हैं। इस पोर्टल पर नवंबर, 2023 के दौरान अभूतपूर्व रूप से 13.49 लाख से अधिक रिक्तियां दर्ज हैं।
एक व्यापक अखिल भारतीय नेटवर्क विकसित करने के लिए एनसीएस पोर्टल 28 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एकीकृत है।
ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Cabinet: जानिए कौन है टीम विष्णु के नौ रत्न
राज्यों के अलावा, एनसीएस रिक्तियों के बारे में जानकारी को अपने पोर्टल पर पोस्ट करने के लिए मॉन्स्टर डॉट कॉम, फ्रेशर्सवर्ल्ड, हायरमी, टीसीएस-आईओएन, क्विकर, क्वेस कॉर्प जैसे कई निजी पोर्टलों के साथ भी जुड़ा हुआ है।
एनसीएस कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के स्किल इंडिया पोर्टल, उद्यम पोर्टल (एमएसएमई), ई-श्रम, ईपीएफओ, ईएसआईसी, डिजिलॉकर आदि से जुड़ा हुआ है, जिसका उद्देश्य एनसीएस हितधारकों के लिए एनसीएस पोर्टल से अधिकतम लाभ प्राप्त करना आसान बनाना है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स: सांसदों-विधायकों के पेंशन की तुलना न करें, EPFO से जुड़ा है ये जवाब
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का समय
श्रम मंत्रालय जल्द ही नवीनतम तकनीकों के उपयोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तथा मशीन लर्निंग (एमएल) का लाभ उठाकर कौशल के लिए सिफारिश इंजन के साथ-साथ नौकरी चाहने वालों के लिए बेहतर नौकरी मिलान और इसकी खोज सुविधा प्रदान करने के लिए एनसीएस 2.0 नामक उन्नत संस्करण लांच करेगा।
इससे नौकरी चाहने वालों को उनके कौशल के अनुसार अच्छी नौकरी पाने में सुविधा होगी और नियोक्ताओं को भी उनकी आवश्यकता पूरी करने में मदद मिलेगी।