- इन सेवाओं को ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में किया शिफ्ट।
- डिजिटल युग में तमाम प्रक्रिया भी ऑफलाइन से ऑनलाइन शिफ्ट होते जा रही है। ईपीएफओ के सदस्य और पेंशनभोगी ध्यान दें।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। EPFO से जुड़े हुए मेंबर, पेंशनभोगी या कोई भी अन्य कर्मी के लिए आज @Suchnaji.com News पर बड़े काम की चीज मिलने जा रही है। यहां आज आपको यह बताया जाएगा कि त्रुटि की स्थिति में आपको ज्वॉइंट डिक्लेरेशन (संयुक्त घोषणा) की फॉर्मेलिटीज करनी पड़ती है। लेकिन इसमें कई जरूरी बातें है।
इन जरूरी बातों, तत्वों को शामिल करके ही आप ज्वॉइंट डिक्लेरेशन (Joint Declaration) को कंप्लीट कर सकते है। वर्ना यह प्रक्रिया नियमत: पूरी नहीं हो पाएगी। डिजिटल युग के जमाने में यह सारी प्रक्रिया भी ऑफलाइन (offline) से ऑनलाइन शिफ्ट (Non Allotment) होते जा रही है।
इससे मेंबर्स को बड़ी सुविधा मिली है, जिससे काफी आसानी से प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है। लेकिन कई प्रोसेस अब भी ऑफलाइन में ही चल रहा है। इन कुछेक प्रोसेस को ऑफलाइन से ऑनलाइन में शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही है।
ज्वॉइट डिक्लेरेशन के प्रोसेस
ज्वॉइट डिक्लेरेशन के प्रोसेस में आपका नाम, पिता का नाम, आपकी उम्र, ‘डेट ऑफ ज्वॉइनिंग’ आदि को क्लियर किया जा सकता है। साथ ही इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में क्लियर किया जा सकता है। इसके लिए ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर’ (SOP) बनाकर रखा गया है। इससे काम आसानी से भी हो जाता है और पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो पाता है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant के 3 अधिकारियों का ट्रांसफर, 1 जीएम को मिला अतिरिक्त पदभार
ऑनलाइन मोड में कन्वर्ट किया जा रहा
इसमें मौजूदा समय में 11 फील्ड का करेक्शन ऑनलाइन किया जा रहा है। इन्हें ऑनलाइन ही किया जा रहा है। धीरे-धीरे बाकी फील्ड को भी ऑनलाइन मोड में कन्वर्ट किया जा रहा है, जिससे इसमें पारदर्शिता आएगी। साथ ही बहुत सा महत्वपूर्ण काम घर बैठे एक क्लिक में ही हो जाएगा। बाकी ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप लगातार @Suchnaji.com News पढ़ते रहिए और खबरों को शेयर करते रहिए।