Tuesday, October 22, 2024

बस-आटो की टक्कर में 8 बच्चों संग 12 की मौत, राष्ट्रपति, पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे शोक में

  • बस और आटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि मरने वालों की संख्या बढ़ गई।

सूचनाजी न्यज, धौलपुर। शादी से लौट रहे परिवार में ऐसी आफत आई कि 8 बच्चों संग 12 लोगों की जान चल गई। राजस्थान के धौलपुर के सड़क हादसे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minster Narendra Modi)  और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी गमगीन कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

पुलिस के मुताबिक बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी के गुमट मोहल्ला के रहवासी नहनू व जहीर का परिवार शादी समारोह में गया था। वापसी के समय आटो और बस में भीषण टक्कर हुई। एनएच 11 पर हादसा इतना भयानक था कि पलक झपकते ही मौत ने आगोश में ले लिया। वे लोग बरौली गांव अपने रिश्तेदारों के यहां से वापस लौट रहे थे। इस दौरान परिवार की महिलाएं और बच्चे एक टैंपो में सवार थे और घर के लिए रवाना हो गए थे। देर रात घर पहुंचने से पहले ये हादसा हो गया। हादसे में आठ बच्चों के अलावा दो महिलाएं एक पुरुष भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

President of India के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक संदेश दिया। लिखा-धौलपुर, राजस्थान में एक सड़क दुर्घटना में बच्चों एवं महिलाओं सहित अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

वहीं, Mallikarjun Kharge ने लिखा-राजस्थान के धौलपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दुःखद है। कई मासूम बच्चों सहित 12 लोगों की मृत्यु की ख़बर पीड़ादायक है। मृतकों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएँ और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की हम प्रार्थना करते हैं। सरकार एवं प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा व सहायता प्रदान की जाएँ।

ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान के धौलपुर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

ये खबर भी पढ़ें: धरने के दौरान मुर्गा चौक पर भयानक हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कई यूनियन नेता बाल-बाल बचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के धौलपुर में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने में लगा हुआ है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:‘‘राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है।

ये खबर भी पढ़ें: सिपाही की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, आगजनी, एसडीएम की पिटाई

इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।

ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर: पार्षद योगेश साहू के निधन से शोक में डूबा भिलाई, इस वजह से गई जान

मोदी ने राजस्थान के धौलपुर में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायल हुए लोगों में से प्रत्‍येक को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है-पढ़ा भी है?, अवमानना का केस ले जाइए कोर्ट…

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें