वेल्डिंग श्रमिकों के लिए भिलाई स्टील प्लांट में खास इवेंट

Special event for welding workers at Bhilai Steel Plant
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग-भिलाई ब्रांच भिलाई स्टील प्लांट ने मिलकर बड़ा कार्यक्रम किया। वेंडर्स को सीधा लाभ।
  • दो दिवसीय राष्ट्रीय वेल्डिंग प्रतिस्पर्धा सम्पन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग-भिलाई ब्रांच (The Indian Institute of Welding-Bhilai Branch) एवं भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय वेल्डिंग प्रतियोगिता हुई। प्रथम चरण का शुभारम्भ मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पीके सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं मानद सचिव (आईआईडब्लू-भिलाई शाखा) सुनील कुमार बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: सिपाही की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, आगजनी, एसडीएम की पिटाई

संविदा श्रमिक वेल्डरों में सुरक्षित एवं उत्कृष्ट कौशल विकास को बढावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 18 संविदा कम्पनी के 50 से भी अधिक वेल्डरों ने उत्साह से भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर: पार्षद योगेश साहू के निधन से शोक में डूबा भिलाई, इस वजह से गई जान

प्रथम स्तर की प्रतिस्पर्धा का आयोजन दो श्रेणियों आर्क वेल्डिंग एवं गैस वेल्डिंग में किया गया। कार्य के प्रत्येक स्तर के उचित मानकों का अनुपालन करते हुए वेल्डरों ने अपने-अपने कार्य को उत्कृष्टता के साथ संपन्न करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज की।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है-पढ़ा भी है?, अवमानना का केस ले जाइए कोर्ट…

संविदा वेल्डरों के कार्यो का मूल्यांकन तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें पूर्व विभागाध्यक्ष (एसएस शॉप) एस.सी टुटेजा, विभागाध्यक्ष (रिक्लेमेशन) शैलेन्द्र अग्रवाल एवं महाप्रबंधक (डब्ल्यूआरएम) एम हुसैन शामिल हैं।
दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नवम्बर’ 2024 में चेन्नई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल होगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, हड़ताल वापस

कौशल विकास पर केन्द्रित इस दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के मार्स-3 के राष्टीय ट्रेड (वेल्डिंग) प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता कार्मिक परमेश्वर लाटिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को वेल्डिंग से सम्बंधित उचित मार्गदर्शन भी दिया गया। साथ ही सारे प्रतिभागियों को मेसर्स पोस्टलपने वोलर कम्पनी द्वारा आकर्षक वेल्डिंग पोशाक देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : जिस कॉलेज में पढ़ने का था सपना, वहां के बन गए प्रिंसिपल

इस प्रतिस्पर्धा को संपन्न कराने में महाप्रबंधक (एलडीसीपी) वीके ओगले, महाप्रबंधक (मार्स) राजेश अग्रवाल, महाप्रबंधक (प्लेट मिल) इलियास अहमद सहित वेद प्रकाश तिवारी, अनिमेश झा, चंद्रशेखर नामदेव, आलोक मिश्रा एवं डी संतोष का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: बोनस और एरियर पर हड़ताल से पहले आखिरी धरना शुरू, प्रबंधन ने मुहब्बत से समझाया