Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, मजदूर जख्मी

Breaking News: Accident in Bhilai Steel Plant, worker injured
बीएसपी के मर्चेंट मिल में हादसा। मजदूर का प्राथमिक उपचार मेन मेडिकल पोस्ट में कराया जा रहा है।
  • भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल में मशीन चेकिंग के दौरान हादसा हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा हो गया है। मजदूर जख्मी हो गया है। खून से लथपथ मजदूर का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मशीन मेंटेनेंस के दौरान मजदूर का हाथ जख्मी हो गया है। मेन मेडिकल पोस्ट में उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के मर्चेंट मिल में मशीन चेकिंग के दौरान हादसा हुआ है। अचानक से मशीन की चपेट में आने से मजदूर के हाथ में गहरी चोट लगी है। बताया जा रहा है कि सेफ्टी में भारी चूक हुई है। मजदूर नीचे काम कर रहा था। मेंटेनेंस के दौरान मशीन बंद थी, जिसे किसी ने चालू कर दिया। मजदूर खुद को बचाने के पूरी कोशिश करता रहा। फिर, भी हाथ और पीठ में चोट लगी है। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: धरने के दौरान मुर्गा चौक पर भयानक हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कई यूनियन नेता बाल-बाल बचे

बताया जा रहा है कि ठेकेदार राजेश कोसरिया की कंपनी के अधीन मजदूर प्रीतम लाल काम कर रहा था। रोलिंग मिल बंद करके चेकिंग किया जा रहा था, तभी हादसा हो गया। जख्मी मजदूर के घर वालों को भी सूचित कर दिया गया है। परिवार वाले सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। अभी-अभी खबर मिली है कि मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट से सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंच चुका है। ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: सिपाही की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, आगजनी, एसडीएम की पिटाई