- बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अथक प्रयास से C&IT के वर्षों से लंबित मुद्दे का हुआ समाधान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे को लेकर एक बार फिर सक्रिय हो गई है। यूनियन के अथक प्रयास के फलस्वरुप सी एंड आई टी विभाग के वर्षों से लंबित मुद्दे का समाधान संभव हो गया है।
विदित हो कि सीएंडआईटी विभाग के कर्मचारी अपने समस्याओं को लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता से मिला था। कर्मचारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि सी एंड आई टी विभाग में किये जा रहे कार्य अति आवश्यक सेवाओं के परिधि में आते हैं। यहां चौबीस घंटे सप्ताह में सातों दिन अनवरत काम होता है।
सी एंड आई टी विभाग, वर्क्स की तरह ही सयंत्र के अंदर विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता हैद्ध ERP, MES, DATA, MODULE , ONLINE ENTRY और सर्वर से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्य का संचालन विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों जैसे URM, RAILMILL, PLATEMILL, SMS-3 आदि स्थान पर ROUND THE CLOCK सप्ताह के सातों दिन प्रदान करता है।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशनभोगी को लेकर ताजा अपडेट, दिल्ली में बड़ी बैठक
सीएंडआईटी विभाग द्वारा संचालित ERP-MES DATA CENTER प्लांट के अंदर RCL के समीप स्थित है, जिसके रखरखाव, देखरेख की सम्पूर्ण जवाबदेही का निर्वहन विभाग कुशलतापूर्वक कर रहा है। ROUND THE CLOCK (24*7) सप्ताह के सातों दिन HARDWARE SUPPORT, SOFTWARE SUPPORT, PC, PRINTER, SCANNER आदि सभी वितरण से लेकर संधारण तक सभी प्रकार के कार्य प्लांट के अंदर और बाहर सभी जगहों पर प्रदान करता है।
बावजूद इसके राष्ट्रीय अवकाश पर मिलने वाला अतिरिक्त वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों को एक ही काम के बदले दो अलग अलग इंसेंटिव मिलता है।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट ने IMS पोर्टल किया लांच, पढ़िए फायदे, इन्हें मिला पुरस्कार
इंसेंटिव में कुछ विसंगतियां
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा कि सी एंड आई टी विभाग के कर्मचारी सीएंडआईटी में दिए जा रहे त्रुटि पूर्ण इंसेंटिव और राष्ट्रीय अवकाश पर अतिरिक्त वेतन का लाभ नहीं मिलने का मुद्दा यूनियन के समक्ष रखा था।
ये खबर भी पढ़ें : राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट: NPS को लेकर बड़ी खबर, संशोधन Notified
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के संज्ञान में यह बात आने के पश्चात यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ने असित साहा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी ( एम एंड यू ) के समक्ष इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।
त्रुटि पूर्ण इंसेंटिव का समाधान और अतिरिक्त वेतन का लाभ देने का आग्रह किया। इसका परिणाम यह हुआ कि पहली बार प्रबंधन ने यह माना कि सी एंड आई टी विभाग में दिए जा रहे इंसेंटिव में कुछ विसंगतियां है।
ये खबर भी पढ़ें :Bokaro Steel Officers Association चुनाव 2024 में बच्चों का एडमिशन बना मुद्दा
अतिरिक्त वेतन का लाभ मिल सकेगा
उज्जवल दत्ता ने कहा कि आज मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी महसूस हो रहा है कि अब इस मुद्दे का स्थाई समाधान हो गया है। इंसेंटिव की विसंगतियां दूर हो गया है। इसमें एकरूपता लाया गया है। अब सीएंडआईटीको बेहतर इंसेंटिव और राष्ट्रीय अवकाश पर अतिरिक्त वेतन का लाभ मिल सकेगा।
असित साहा का शुक्रिया
यूनियन के वरिष्ठ सचिव मनोज डडसेना ने बरसो से लंबित इस मुद्दे के समाधान पर अपने अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के प्रति आभार व्यक्त करए हुए कहा कि उनके कर्मठता के कारण ही यह सब संभव हो पाया है। मनोज डडसेना ने असित साहा मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड यू) को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के नेतृत्व में इस बात को उनके समक्ष रखा तो, उन्होंने ना सिर्फ यह माना कि इसमें विसंगतियां है, बल्कि त्वरित गति से इस पर संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे का समाधान निकाला। उन्होंने सी एंड आई टी विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी समीर गुप्ता के सहयोग के लिये भी आभार व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़ें :EPFO की ताजा रिपोर्ट: एक महीने में बने 8.41 लाख नए सदस्य, पढ़िए आंकड़े
यूनियन के सदस्य जुटे और मनाया जश्न
वर्षों से लंबित मुद्दों के समाधान पर सी एंड आई टी बिरादरी ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन का आभार व्यक्त किया। कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता तथा यूनियन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी शिव बहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, अमित बर्मन, विमल कुमार पाण्डेय, प्रदीप सिंह, मनोज डडसेना और एंड आई टी विभाग से विश्वजीत सरकार, राजेश कुमार, रवि सिन्दरे, राजीव सिंघई, सौमित्र बिस्वास, डीएम राव, रमेश कुमार, सतीश, चारुल प्रधान, सुकल सिंह, सुशीला नायर, शिवानी और ओम्केश्वरी देवांगन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।