- भारतीय मजदूर संघ ने कहा-हमारी मांग 28% पर्क्स की है, जबकि प्रबंधन कुछ केंद्रीय संगठन की सहमति बनाकर 26.5% की दर से कर्मचारियों को पर्क का भुगतान कर रहा है, जिससे कर्मचारी भी सहमत नहीं है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों एवं सेल कर्मचारियों के लंबित वेतन समझौते एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Workers Union) ने सड़क की लड़ाई शुरू की है। कर्मचारियों एवं एचएसएलटी ठेका श्रमिकों के साथ मिलकर अपनी मांगों पर प्रबंधन के आइडियल रवैये का विरोध करने हेतु बोरिया गेट पर विशाल प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं यूनियन के अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल ने कहा कि एक तरफ प्रबंधन कर्मचारियों के वेतन समझौते पर अभी तक वित्तीय व्यवस्था ठीक ना होने की बात कर कर्मचारियों के लंबित भुगतान 39 महीने का एरियर्स रोक कर रखा है। जबकि दूसरी तरफ सेल के बड़े अधिकारी लोकपाल की शिकायत पर सेल को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के आरोप पर निलंबित है।
प्रबंधन को कर्मचारी के वित्तीय मामलों का निपटारा तुरंत करना चाहिए, जिससे कर्मचारियों की विश्वसनीयता बनी रहेगी। कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन समझौते की माग के लिए प्रदर्शन करने पर दो कर्मचारी रामकेश मीणा व पवन देशवाल का स्थानांतरण सेल की दूसरी इकाई में कर दिया गया, जो कि कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है। इन दोनों कर्मचारियों का भिलाई स्थानांतरण करना होगा।
भारतीय मजदूर संघ की मांग 28% पर्क्स की
यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने आधा-अधूरा वेतन समझौता लागू करने को गलत बताया। कहा-भारतीय मजदूर संघ की मांग 28% पर्क्स की है, जबकि प्रबंधन कुछ केंद्रीय संगठन की सहमति बनाकर 26.5% की दर से कर्मचारियों को पर्क का भुगतान कर रहा है, जिससे कर्मचारी भी सहमत नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी
प्रबंधन द्वारा पहली बार बिना यूनियन की सहमति के बोनस का भुगतान किया गया, जो कि कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इसे यूनियन किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।
ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी
स्थानीय स्तर पर भी कर्मचारी की सुविधाओं को रोका-चन्ना केशवलू
यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि प्रबंधन केंद्रीय मुद्दों को रोकने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी कर्मचारी की सुविधाओं को रोककर रखा है। एक तरफ प्रबंधन रोज उत्पादन के कीर्तिमान कर्मचारियों के सहयोग से बना रहा है। परंतु 2007 मैं बने इंसेंटिव स्कीम को रिवाइज नहीं किया है, जिसके कारण हर महीने कर्मचारियों को हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है।
कर्मचारी जिस आवास को अपने परिवार के लिए सुरक्षित मानकर परिवार को जिस संयंत्र प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए आवास में छोड़कर ड्यूटी जाता है वह आवास आज जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं। मेंटेनेंस की शिकायत करने पर मेंटेनेंस होने में वर्षों लग जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व ईडी वर्क्स बीएमके बाजपेयी ने अब कही बड़ी बात, पढ़िए डिटेल
आवास, पानी, भत्ता पर भी जागो प्रबंधन
कर्मचारियों द्वारा नए 3 बीएचके आवास की मांग लगातार की जा रही है, जिसकी आवाज यूनियन लगातार हर प्रबंधन के फोरम पर रखी है। लेकिन उच्च प्रबंधन नये आवास को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। इसी प्रकार रात्रि पाली भत्ता, एचआरए पर भी अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है।
इन सारे विषयों को लेकर कर्मचारियों में बहुत आक्रोश है, जिसके लिए आज यूनियन को सड़क पर आंदोलन के लिए आना पड़ा। कर्मचारी सुविधा की यह स्थिति है कि टाउनशिप में आज सिर्फ एक वक्त की पानी सप्लाई होता है। जबकि कर्मचारी दो वक्त पानी सप्लाई चाहते हैं। यह छोटी मांग भी प्रबंधन पूरी नहीं कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी का एक्शन: टाउनशिप की सड़कों पर जहां कब्जेदार लगाते हैं ठेला, वहीं, खुदाई शुरू
केंद्रीय यूनिट और मजदूरी राज्य सरकार की
भारतीय मजदूर संघ प्रदेश के पूर्व संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा ने कहा कि प्रबंध मानो एक तरफ कर्मचारियों की मांगों को ना मानने की जिद पकड़ लिया है। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। भारतीय मजदूर संघ भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों की मांगों को मनवाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है।
भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों को राज्य सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जाता है, जबकि भिलाई इस्पात संयंत्र केंद्र सरकार का उपक्रम है। इसलिए यहां केंद्रीय वेतन दर लागू होनी चाहिए, जिससे ठेका श्रमिकों को हर महीने हजारों रुपए का लाभ होगा। भारतीय मजदूर संघ भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों के लिए केंद्रीय दर लागू करने का हर संभव प्रयास करेगा।
एचएसएलटी ठेका श्रमिकों की मांग
चन्ना केशवलू ने कहा-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा एचएसएलटी ठेका श्रमिकों की मांगों को लंबे समय से रोक कर रखा है, जिससे इनमें भी भारी आक्रोश व्याप्त है। और इन्हें भी नियमित कर्मचारियों के साथ सड़क पर उतरना पड़ा। इनकी भी मांगों पर शीघ्र निर्णय न हुआ तो यूनियन आगे उग्र कदम उठाएगी।
बीएमस के प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
आज के प्रदर्शन में संयुक्त महामंत्री, वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, सन्नी ईप्पन, शारदा गुप्ता, रवि चौधरी, कैलाश सिंह, सुरेन्द्र चौहान, राज नारायण सिंह, दिल्ली राव, जोगेंद्र कुमार, मृगेंद्र कुमार, संजय प्रताप सिंह, रवि चौधरी, पूरन साहू,अमित सिंह, गंगा राम चौबे, दीनानाथ जैसवार, संतोष सिंह, संजय कुमार साकुरे, अखिलेश उपाध्याय, अशोक कुमार,वेंकट रमैया, नागराजू, दीपक मिश्रा, प्रशांत कुमार, सुबेधित सरदार, संतोष सिंह, आरके सोनी, प्रकाश अग्रवाल, चन्द्रकांत पटेल, राकेश उपाध्याय, मुरारी जायसवाल, राजेश बघेल, HSLT से वीनस साईमन, अरूण मिश्रा, टी सूरी, बुदुक साहू, जनक, धर्म दास, विजय शर्मा, सरोजिनी वर्मा, सुरेश देशमुख, वसंत चेलक, सुमित्रा, रोहनी, परगट सिंह, सोन साय, जनक, दिनेश हिरवानी, राम, वेंकट, अमर, प्रकाश, शिवराम, पेदनना, दया, राजू, प्रेम, रविंद्र सिंह, शंकर, मरिया, प्रकाश सेनी, प्रसाद, मधु आदि उपस्थित रहे।