सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant ) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कब्जेदारों के ठेले, खोमचे संपदा न्यायालय के आदेश पर हटाए गए। दो ठेले को पंचमाना बनाकर जब्त भी किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO से बड़ी खबर: पेंशन अदालत में दनादन मामले हल, ग्रेच्युटी का भी मिला पैसा
इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) तथा ट्रैफिक पुलिस दुर्ग-भिलाई (Traffic Police Durg-Bhilai) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ठेले खोमचे और सड़क के किनारे अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक टी आई केवी नागे भी उपस्थित थे।
रोड नंबर-6 स्टील क्लब चौक, सेंट्रल एवेन्यू से लेकर नेहरू नगर मार्ग, फ्लाईओवर ब्रिज की सड़क पर भारी यातायात का दवाब रहता है। इन ठेले खोमचे तथा अवैध फल की दुकान लगाने यातायात बाधित करते है, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रहा थी। नागरिकों की शिकायत तथा संपदा न्यायालय के आदेश पर टाउनशिप में सड़क किनारे अवैध व्यापार करने वाले, ठेले खोमचे रात के 12 बजे तक लगे रहते हैं। इनके विरुद्ध पूरे टाउनशिप में ट्रैफिक पुलिस तथा संबंधित थानों के पुलिस बल के साथ इंफोर्समेंट विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ताजा खबर: पेंशनर्स उठाइए फायदा
आज कुछ स्थानों पर जेसीबी के मदद से गड्ढे और उबर खाबड़ कर दिया गया है ताकि अवैध ठेले खोमचे नहीं लगा पाएं। इंफोर्समेंट विभाग द्वारा कब्जेदारों, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। सभी कब्जेदार वाले आवासों की लिखित सूचना प्रत्येक सप्ताह संबंधित थानों तथा जिला प्रशासन को भी दिया जाएगा। आज की कार्यवाही के दौरान इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी, कर्मी, इंस्पेक्टर, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, महिला गार्ड सहित पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग की बदली तारीख, अब 19 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे श्रमिक नेता-अफसर