BSP की जमीन पर खुलेगा CGHS सेंटर-दवाखाना, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आश्रित परिवार का ऐसे होगा इलाज

  • CGHS (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का लाभ दुर्ग जिले के रहवासियों को दिलाने दिल्ली से पहुंची टीम। सांसद, कलेक्टर व बीएसपी अफसरों से मुलाकात।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। CGHS (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का लाभ दुर्ग जिले के रहवासियों को देने की तैयारी है। दिल्ली से अधिकारियों और डाक्टर्स की टीम पहुंची। सांसद विजय बघेल से टीम के सदस्यों ने मुलाकात की। साथ ही भिलाई में कार्यालय खोलने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: कोलकाता में दौड़ी देश की पहली अंडर वाटर ट्रेन, दुनिया में सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन, जानिए खास बातें

टीम के सदस्यों ने CGHS के तहत खोले जाने वाले आरोग्य केंद्र के बारे विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत किया। CGHS क्या है ?  CGHS केंद्र कैसे काम करता है?  CGHS से किन्हें फायदा मिलेगा? इस योजना का लाभ किन्हें मिलेगा? इस योजना को दुर्ग भिलाई में क्रियान्वित करने हेतु क्या करना होगा? विस्तृत जानकारी इस बैठक में दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: दुनिया भर में डाउन हुआ इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर, भारत में भी बैठी साइट

सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की टीम के अनुरोध पर सांसद विजय बघेल के निर्देशानुसार CGHS की टीम ने ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्‍टर से उनके कार्यालय में मिलकर सांसद से की गयी चर्चा को उनके समक्ष रखा। इसके बाद टीम ने पंडित जवाहर लाल नेहरू हास्पिटल और रिसर्च केंद्र के प्रभारी मुख्य चिकित्सा प्रभारी डाक्टर एम रविंद्रनाथ से मिली। सांसद से हुई चर्चा को सामने रखकर केंद्र खोलने हेतु जगह का मुआयना किया।

ये खबर भी पढ़ें : खबर का असर: Suchnaji.com में खबर आते ही देश की पहली 78 मीटर लंबी रेल पटरी के टुकड़ों को BSP ने बटोरा, फिर जोड़ा

दुर्ग जिला कलेक्टर, सांसद विजय बघेल और बीएसपी के अधिकारियों के साथ बैठक

इस बैठक में सांसद विजय बघेल और केंद्र सरकार के CGHS की टीम डॉ नरसिंगराव सोमराज (अतिरिक्त निदेशक सीजीएचएस-नागपुर), डॉ जफर अहमद फारुकी सीएमओ, एनएफएसजी (आरएंडएच), सीजीएचएस नागपुर, डॉ. एस. पी. मूलचंदानी सीनियर सीएमओ (एसएजी), डॉ. ए.के.एन. तारवानी सीनियर सीएमओ (एसएजी) डॉ. पी. टी. चिमुरकर सीनियर सीएमओ (एसएजी) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी

जेब से खर्च नहीं करना पड़ेगा

विदित हो  कि केंद्र सरकार ने सांसद विजय बघेल के अनुरोध को स्वीकार करते हुए भिलाई में भी CGHS के कार्यालय खोलने की अनुमति प्रदान किया गया है। इस बाबत मंत्री डा. मनसुख मंडाविया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग केंद्र सरकार के द्वारा सांसद जी को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी

इस योजना से केंद्र सरकार के वर्तमान कर्मचारियों और पेंशनभोगी कर्मचारियों को इलाज के लिए ना तो भटकना पड़ेगा और ना ही पैसे के लिए सोचना पड़ेगा। अपितु अब अच्छे से अच्छे अस्पताल में उनका इलाज संभव हो पाएगा। कर्मियों को अस्पताल का बिल या फिर महंगी दवा, इसके लिए अपनी जेब से खर्च नहीं करना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में हादसा, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, बिजली के पोल से टकराया हाइवा, सेक्टर 5 में अंधेरा

प्राइवेट अस्पतालों से मुफ्त इलाज

यह स्वास्थ्य योजना, केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है। केंद्रीय कर्मियों को जिंदगी भर नहीं देना पड़ता है अस्पताल का खर्चा।

इस योजना के तहत केंद्र के करोड़ों कर्मचारी और उनके परिवार का  मुफ्त में  बेहतर इलाज उच्च कोटी के निजी अस्पतालों में हो पाएगा। CGHS योजना  केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए है।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी का एक्शन: टाउनशिप की सड़कों पर जहां कब्जेदार लगाते हैं ठेला, वहीं, खुदाई शुरू

इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों से मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। ऐसे अस्पताल, जो सीजीएचएस से जुड़े हैं। इसके तहत इलाज के खर्च को सरकार वहन करती है। इस योजना के तहत कर्मचारी का एक हेल्थ कार्ड बनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व ईडी वर्क्स बीएमके बाजपेयी ने अब कही बड़ी बात, पढ़िए डिटेल

cghs.gov.in की वेबसाइट

सीजीएचएस के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी और इनडोर दोनों तरह के उपचार प्रदान किए जाते हैं।
इस योजना के लाभ लेने हेतु CGHS  कार्ड बनवाना होता है। इसके लिए आपको cghs.gov.in की वेबसाइट पर जाना है और वहां से फॉर्म भरकर ऑनलाइन जमा कराना है। इसके साथ आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी ऑनलाइन जमा कराने होंगे। यहां आपको अपने कार्ड को रिन्यूवल कराने का भी ऑप्शन है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के एक महीने बाद आपका कार्ड बनकर घर पर आ जाएगा और इस योजना का लाभ मिलने लगेगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों को हर महीने 1 हजार से ज्यादा का नुकसान, Bhilai BMS 6 को घेरेगी बोरिया गेट